नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस में भीषण आग, धूं-धूं कर जली बोगियां
ETAWAH : इस वक्त की बड़ी खबर इटावा से निकाल के सामने आ रही है. जहां नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई. ट्रेन नंबर 02570 के कोचों में आग लगने की सूचना मिली है. ट्रेन सरायभूपत स्टेशन पर रुकी है. घटना की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, एस एक और एस दो कोच में आग लगी आग लगने के बाद कोच में भगदड़ मच गई. इंजन समेत अन्य कोचों को अलग कर दिया गया है. इसमें किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन बड़ी तादात में रेल यात्रियों का सामान हुआ खाक हुआ है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU