मोकामा हत्याकांड: फेफड़े फटे, पसलियां टूटीं, गोली का निशान भी मिला -दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज
बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत के बाद राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है। अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसने इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, दुलारचंद यादव की मौत फेफड़ों के फटने और छाती की कई पसलियों के टूटने से हुई। डॉक्टरों ने बताया कि सीने पर इतना जोरदार प्रहार या दबाव पड़ा कि अंदरूनी रक्तस्राव शुरू हो गया और फेफड़ों को गहरा नुकसान हुआ। मृत्यु का....
बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौत के बाद राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है। अब उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसने इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, दुलारचंद यादव की मौत फेफड़ों के फटने और छाती की कई पसलियों के टूटने से हुई। डॉक्टरों ने बताया कि सीने पर इतना जोरदार प्रहार या दबाव पड़ा कि अंदरूनी रक्तस्राव शुरू हो गया और फेफड़ों को गहरा नुकसान हुआ। मृत्यु का कारण ‘कार्डियो-पल्मोनरी फेल्योर विद ब्लंट इंजरी टू चेस्ट एंड हेड’ बताया गया है — यानी छाती और सिर पर लगी गंभीर चोटों से उनका दिल और सांस लेने की क्षमता दोनों बंद हो गईं।
दाहिने पैर के पास गोली लगने का निशान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे घाव, खून जमने के निशान और फटे हुए जख्म थे। रीढ़ की हड्डी के पास, सिर, घुटने और टखने पर चोटों के निशान दर्ज किए गए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि दाहिने पैर के पास गोली लगने का निशान भी मिला है। इससे संकेत मिलता है कि हमलावरों ने पहले गोली चलाई और फिर उन्हें कुचलने की कोशिश की गई।
इसके पीछे चुनावी रंजिश
पुलिस के अनुसार, इसके पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है।बता दें कि दुलारचंद यादव पहले मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके थे और इस बार जन सुराज अभियान से जुड़े थे। बता दें कि घटना के बाद मोकामा में तनाव बढ़ गया है। मृतक के परिजनों ने जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है, जबकि अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह के गुट को जिम्मेदार ठहराया है। इस बीच, हत्या और शवयात्रा के दौरान हुई हिंसा पर तीन एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। जिनमें एक पुलिस की ओर से और दो दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कराई हैं।
तीन एफआईआर दर्ज
पहली एफआईआर में नीरज ने अनंत सिंह, उनके भतीजे राजवीर, कर्मवीर, छोटन सिंह और कंजय सिंह को नामजद किया। दूसरी एफआईआर अनंत सिंह के समर्थक जितेंद्र कुमार ने जन सुराज प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष, लखन महतो, बाजो महतो, नीतीश महतो, ईश्वर महतो और अजय महतो पर किया है। तीसरी एफआईआर पुलिस ने खुद दर्ज की।













