PMCH में राहत: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म,प्रशासन से लिखित आश्वासन मिलने के बाद सेवा बहाल

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, यानी PMCH में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन यानी JDA ने अपनी हड़ताल तुरंत प्रभाव से खत्म करने का फैसला किया है। गुरुवार को अस्पताल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ हुई लंबी बैठक के बाद सभी मुद्दों पर सहमति बन गई। प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य मांगों को लेकर लिखित आश्वासन दिया है।इस आश्वासन के बाद जूनियर...................

PMCH में राहत: जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म,प्रशासन से लिखित आश्वासन मिलने के बाद सेवा बहाल

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल, यानी PMCH में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन यानी JDA ने अपनी हड़ताल तुरंत प्रभाव से खत्म करने का फैसला किया है। गुरुवार को अस्पताल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ हुई लंबी बैठक के बाद सभी मुद्दों पर सहमति बन गई। प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य मांगों को लेकर लिखित आश्वासन दिया है।इस आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टरों ने फिर से ड्यूटी पर लौटने का निर्णय लिया है, जिससे अस्पताल की सेवाएं अब सामान्य हो गई हैं।

बैठक में बनी सहमति
बता दें कि आज सुबह 11:30 बजे आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में पीएमसीएच के प्रिंसिपल, सुपरिटेंडेंट, प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा विभाग और JDA प्रतिनिधियों के साथ अंडरग्रेजुएट छात्रों ने हिस्सा लिया। बैठक में प्रशासन ने डॉक्टरों की सभी प्रमुख मांगों को मानते हुए लिखित आश्वासन दिया कि सुरक्षा से जुड़े कदमों पर तुरंत अमल शुरू किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि जूनियर डॉक्टर अस्पताल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने और डॉक्टरों के साथ आए दिन होने वाली मारपीट व बदसलूकी की घटनाओं से नाराज होकर हड़ताल पर थे। 

संघ ने चेतावनी भी दी है
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JDA) ने कहा कि प्रशासन के सकारात्मक रवैये और लिखित आश्वासन को देखते हुए मरीजों के हित में हड़ताल वापस ली जा रही है। हालांकि, संघ ने चेतावनी भी दी है कि वे इन वादों के लागू होने पर नजर रखेंगे। यदि सुरक्षा उपायों में कोई लापरवाही हुई, तो वे दोबारा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

समझौते के तहत प्रशासन ने निम्नलिखित कदम उठाए हैं:
फोर्स की तैनाती: इमरजेंसी, ओपीडी (OPD), वार्ड और हॉस्टल सहित सभी संवेदनशील जगहों पर भारी पुलिस बल और इंटरनल सिक्योरिटी गार्ड तैनात कर दिए गए हैं।
पुलिस की निगरानी: गांधी सेतु आउटपोस्ट, पीरबहोर थाना और कोतवाली थाना ने डॉक्टरों और स्टाफ के सुरक्षित आने-जाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी का भरोसा दिया है।
सख्त कार्रवाई का वादा: प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी तरह की हिंसा या गलत व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।