बिहार विधानसभा में हंगामा: विपक्ष ने कहा बुलडोजर बाबा, सम्राट चौधरी का करारा जवाब

18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र का चौथा दिन जोरदार हंगामे और तीखी बहसों से भरा रहा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई। इस दौरान विपक्ष ने नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को घेरते हुए आरोप लगाया कि वे “बुलडोजर बाबा” बन गए हैं और गरीबों के घरों पर कार्रवाई कर रहे हैं। विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में खड़े होकर एक-एक सवाल का जवाब....

बिहार विधानसभा में हंगामा: विपक्ष ने कहा बुलडोजर बाबा, सम्राट चौधरी का करारा जवाब

18वीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र का चौथा दिन जोरदार हंगामे और तीखी बहसों से भरा रहा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई। इस दौरान विपक्ष ने नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को घेरते हुए आरोप लगाया कि वे “बुलडोजर बाबा” बन गए हैं और गरीबों के घरों पर कार्रवाई कर रहे हैं। विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों पर गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में खड़े होकर एक-एक सवाल का जवाब दिया।

मेरा नाम सम्राट चौधरी है...
सम्राट चौधरी ने खुद को बुलडोजर बाबा कहे जाने पर  कि, कहा कि, मैं साफ कर दूं कि मेरा नाम सम्राट चौधरी है मैं सम्राट चौधरी के नाम से जाना जाता हूं। उन्होंने कहा कि, कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ चल रही है। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। जो भी गलत करेगा वो बचेगा नहीं। उन्होंने कहा कि कार्रवाई गरीबों पर नहीं किया जा रहा है इससे गरीबों को चिंता करने की जरुरत नहीं है और जो आरोपी है वो बचेगा नहीं।  

एफआईआर में घूसखोरी के आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया
सदन में उस समय माहौल और गरमा  गया जब कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए घूस की मांग की जाती है। इस पर जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा “अगर ऐसी कोई घटना सामने आती है तो तुरंत बताइए, हम उसी वक्त कार्रवाई करेंगे।”सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि मनोहर प्रसाद सिंह खुद डीआईजी रह चुके हैं और पुलिस विभाग में लंबा अनुभव रखते हैं, इसलिए अगर कहीं भी भ्रष्टाचार की जानकारी हो, तो उसे साझा करें।

एक भी शिकायत आई तो बर्खास्तगी तय — गृह मंत्री
गृह मंत्री ने साफ चेतावनी देते हुए कहा यदि कोई थानेदार एफआईआर दर्ज करने से इंकार करता है या घूस मांगता है तो तत्काल शिकायत की जाए।आरोपी को बर्खास्त किया जाएगा। नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार इस मामले में जरुर काम करेगी।उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसी किसी भी घटना पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त तक किया जाएगा।