पटना में पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर करारा प्रहार, लिखा-सनातन के दुश्मनों को भूलेगा नहीं बिहार
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। चुनावी बयानबाजी के साथ साथ आए दिन नए नए पोस्टर लॉच हो रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना में पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर करारा प्रहार किया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है,...

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। चुनावी बयानबाजी के साथ साथ आए दिन नए नए पोस्टर लॉच हो रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना में पोस्टर के जरिए लालू परिवार पर करारा प्रहार किया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है, सनातन के दुश्मनों को भूलेगा नहीं बिहार। लालू ने रोकी थी श्रीराम रथ यात्रा। तेजस्वी ने राम मंदिर का उड़ाया था मजाक ।
पोस्टर में एक स्कैनर दिया गया है
बता दें कि इस पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के अलावा राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की भी तस्वीर है। वहीं इस पोस्टर में राजद का चुनाव सिंबल लालटेन को भी दिखाया गया है। इसके अलावा इस पोस्टर में एक स्कैनर दिया गया है और लिखा गया है कि जंगलराज का अत्याचार जानने के लिए यहां पर स्कैन करें। वहीं एक वेबसाइट का जिक्र भी इस पोस्टर पर किया गया है।
पोस्टर के जरिए हमला किया गया था
बता दें कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे पोस्टर के जरिए तीखे हमले करने का सिलसिला भी लगातार बढ़ रहा है। गौरतलब हो कि अभी हाल ही में लालू प्रसाद यादव पर एक अन्य पोस्टर के जरिए हमला किया गया था। पटना की सड़कों के किनारे लगे इस पोस्टर में एक तरफ इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के शासनकाल पर निशाना साधते हुए उन दंगों और हिंसा की सूची दी गई थी जो पूर्व सीएम के कार्यकाल में हुए थे। वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार की भी तस्वीर थी। नीतीश की तस्वीर के सामने लिखा गया था, 'एकता की रोशनी, नफरत की हार, शांति और सद्भाव का बिहार। अमन-चैन की चले बयार, जब नीतीश की है सरकार।