विधानसभा चुनाव से पहले एक्शन में सीएम नीतीश कुमार, अचानक पहुंचे इन मंत्रियों के घर, सियासी गलियारे में हलचल तेज
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। चुनावी बयानबाजी के साथ साथ वार पलटवार का दौर भी जारी है। वहीं चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार गुरूवार को सुबह सुबह एक्शन मोड में नजर आए। आज..

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है। एक तरफ महागठबंधन कमर कस कर तैयार है तो दूसरी तरफ NDA ने फिर से सत्ता पाने के लिए किलेबंदी शुरू कर दी है। चुनावी बयानबाजी के साथ साथ वार पलटवार का दौर भी जारी है। वहीं चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार गुरूवार को सुबह सुबह एक्शन मोड में नजर आए। आज सीएम अचानक कई मंत्रियों के आवास पर पहुंच गए। सीएम नीतीश कुमार के अचानक मंत्रियों की मुलाकात से सियासी हलचल तेज है।
सीएम ने मंत्रियों से मुलाकात की
दरअसल आज गुरुवार की सुबह सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी के आवास पर अचानक से पहुंच गए। उन्होंने दोनों मंत्रियों से मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधान सचिव दीपक कुमार के भी आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने अपने प्रधान सचिव से मुलाकात की। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश लगातार अपने सहयोगियों से मिलकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं। सीएम नीतीश ने सभी से उनके आवास पर मुलाकात की। बातचीत के बाद सीएम नीतीश वापस एक अणे मार्ग लौट आएं।
वक्फ संशोधन बिल को समर्थन
बता दें कि जदयू ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को समर्थन किया। जिसको लेकर जदयू में उथल-पुथल देखने को मिल रहा है। जदयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी को छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में भी सीएम नीतीश कुमार को मुस्लिम वोट नहीं मिलने की संभावना है, ऐसे में सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों को साधने के लिए रणनीति बना रहे हैं।