तेजस्वी पर पीएम मोदी का तीखा हमला -बोले, भैया की सरकार आई तो चलेगा कट्टा..किसी के सगे नहीं हो सकते

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एनडीए की जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन और आरजेडी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला।प्रधानमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के नेता अभी से बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा ये लोग खुलेआम कह रहे हैं कि भैया की सरकार आएगी तो कट्टा, दोनाली....

तेजस्वी पर पीएम मोदी का तीखा हमला -बोले, भैया की सरकार आई तो चलेगा कट्टा..किसी के सगे नहीं हो सकते

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एनडीए की जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन और आरजेडी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला।प्रधानमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के नेता अभी से बच्चों को रंगदार बनाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा ये लोग खुलेआम कह रहे हैं कि भैया की सरकार आएगी तो कट्टा, दोनाली, फिरौती और रंगदारी चलेगी।

पीएम ने कहा बिहार के लोगों को ऐसी कट्टा सरकार नहीं चाहिए। बिहार को कुशासन सरकार नहीं चाहिए। बिहार को भाजपा-एनडीए पर भरोसा है। क्योंकि एनडीए ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला। बिहार को विश्वास है कि एनडीए ही बिहार को विकसित बनाकर रहेगा। इसलिए बिहार एनडीए के ईमानदार संकल्प पत्र पर भरोसा करता है।दरअसल औरंगाबाद में गुरुवार को एनडीए की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ये बातें कहीं। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में लोगों को विपक्ष से सतर्क रहने की अपील की।

 महागठबंधन में फूट का दावा
अपने भाषण में पीएम मोदी ने महागठबंधन में दरार की बात भी कही। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी ने कांग्रेस के साथ अपमानजनक व्यवहार किया है।लालू और तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को वही सीटें दी हैं जहां वो 35-40 साल से नहीं जीत पाए। कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर आरजेडी ने मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी छीन ली।उन्होंने आगे कहा कि आज भी कई सीटों पर राजद और कांग्रेस आमने-सामने हैं।जो अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं, वो किसी के सगे नहीं हो सकते।

 छठ महापर्व और आस्था पर वार का जवाब
पीएम मोदी ने विपक्ष पर आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया।राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कांग्रेस के शाही परिवार के नामदार ने छठ महापर्व को ड्रामा कहा। ये लोग महाकुंभ को फालतू बताते हैं। इन्हें हमारे पर्व-त्योहारों से चिढ़ है। बिहार की जनता को इन्हें वोट की सजा देनी चाहिए। मोदी ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस सिर्फ अपमान और गाली-गलौज की राजनीति करते हैं। वहीं पीएम मोदी ने दावा किया कि एनडीए की अब तक की सबसे बड़ी विजय इस चुनाव में होगी। उन्होंने 14 नवंबर को विजय उत्सव की तैयारी करने की भी बात कही।