बिहार परिवहन विभाग में लोअर डिवीजन क्लर्क के 89 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और सैलरी

बिहार सरकार ने युवाओं के लिए एक शानदार मौका दिया है।बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने परिवहन विभाग में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 89 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 25 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को BSSC की आधिकारिक वेबसाइट...

बिहार परिवहन विभाग में लोअर डिवीजन क्लर्क के 89 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें योग्यता और सैलरी

बिहार सरकार ने युवाओं के लिए एक शानदार मौका दिया है।बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने परिवहन विभाग में लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 89 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 25 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को BSSC की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

12वीं पास (Intermediate) की योग्यता होना जरूरी
बता दें कि इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास (Intermediate) की योग्यता होना जरूरी है।साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर चलाने और टाइपिंग का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को कंप्यूटर ऑपरेटिंग और टाइपिंग का काम करना होगा। लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 2 के तहत वेतन दिया जाएगा। यानी शुरुआती सैलरी करीब 19,900 से 63,200 प्रति माह के बीच होगी। इसके अलावा सरकारी भत्ते जैसे डीए, एचआरए और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। कुल मिलाकर एक क्लर्क की इन-हैंड सैलरी करीब 30,000 से 45,000 प्रति माह तक रहती है।

LDC का मुख्य काम
वहीं अगर लोअर डिविजनल क्लर्क यानी LDC के काम की बात करें तो  उनका मुख्य काम दफ्तर से जुड़े प्रशासनिक और कंप्यूटर आधारित कार्य करना होता है। इसमें फाइलों की एंट्री करना, ऑफिस रिकॉर्ड संभालना, लेटर टाइप करना, डेटा एंट्री करना, दस्तावेज तैयार करना और सीनियर अफसरों को जरूरी जानकारी उपलब्ध कराना शामिल है। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए “Online Application” लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही-सही भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।