चुनावी सभा में हरा गमछा देखकर तिलमिलाए तेज प्रताप, कहा -उतारो नहीं तो सिपाही उतार देगा...जयचंदवा की पार्टी का है
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जेजेडी (जनशक्ति जनता दल) के प्रमुख तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। चुनावी दौरे के दौरान वजीरगंज में आयोजित एक जनसभा में हरा गमछा देखकर तेज प्रताप भड़क गए।11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। इसी को लेकर तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में गया जिले के वजीरगंज पहुंचे....
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जेजेडी (जनशक्ति जनता दल) के प्रमुख तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। चुनावी दौरे के दौरान वजीरगंज में आयोजित एक जनसभा में हरा गमछा देखकर तेज प्रताप भड़क गए।11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। इसी को लेकर तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में गया जिले के वजीरगंज पहुंचे थे। मंच पर भाषण के दौरान जब उनकी नजर एक शख्स पर पड़ी, जिसके गले में हरा गमछा था, तो तेज प्रताप का पारा चढ़ गया।
तेज प्रताप यादव बोले..
देखिए एगो जयचंदवा की पार्टी वाला आया है… हरा वाला घूम रहा है। हमको घर से यही सब घटिया पटिया (पार्टी) वाला बाहर किया है। उतारो ई गमछा… यहां जनशक्ति जनता दल है, उतारिए गमछा… नहीं तो सिपाही उतार देगा।तेज प्रताप ने मंच से आगे कहा कि,यहां पीला गमछा चलेगा, हरा नहीं। हटाते हो कि नहीं? ए सिपाही पकड़ो तो, ई जयचंदवा की पार्टी का है। बहरूपिया की पार्टी का है। जानते-वानते कुछ हो नहीं, बस डाल लिया और मुंह उठाकर चले आये।
जनता से सीधी बात
तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे किसी से डरते नहीं हैं,जो हमारे दिल में रहता है, वह मुंह पर बोल देते हैं।सभा के अंत में उन्होंने जनता से अपील की कि जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार को वोट दें, क्योंकि उनका लक्ष्य स्मार्ट गांव बनाना है, स्मार्ट सिटी नहीं। उन्होंने कहा अगर किसी दूसरे की पार्टी को वोट देंगे, तो फिर पांच साल तक कुछ नहीं होगा। सिर्फ पछताना पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होनी है। ऐसे में बिहार की सियासत में नेताओं के बयानबाज़ी और जनसभाओं का दौर चरम पर है। तेज प्रताप यादव का यह बयान एक बार फिर बिहार की राजनीति को गरमा गया है।













