नवादा में "वोटर अधिकार यात्रा", विरोध में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता,राहुल गांधी फ्लाइंग किस देकर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गए
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल और टकराव भी तेज होते जा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को तीसरे दिन नवादा पहुँची लेकिन यहां यात्रा से ज्यादा सुर्खियां बनी पोस्टर विवाद और राहुल गांधी द्वारा दिया गया फ्लाइंग ...राहुल गांधी का काफिला नवादा जिले के हिसुआ पहुंचा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने “राहुल गांधी मुर्दाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर राहुल गांधी ने गाड़ी रु......

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक हलचल और टकराव भी तेज होते जा रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा मंगलवार को तीसरे दिन नवादा पहुँची लेकिन यहां यात्रा से ज्यादा सुर्खियां बनी पोस्टर विवाद और राहुल गांधी द्वारा दिया गया फ्लाइंग किस।
राहुल गांधी के काफिले पर नारेबाज़ी
दरअसल जैसे ही राहुल गांधी का काफिला नवादा जिले के हिसुआ पहुंचा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने “राहुल गांधी मुर्दाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर राहुल गांधी ने गाड़ी रुकवाई, विरोधियों की ओर देखा, हाथ से थम्स-अप किया और फिर मुस्कुराते हुए फ्लाइंग किस देकर आगे बढ़ गए। उनका यह अंदाज़ समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बना, जबकि भाजपा नेताओं ने इसे “गंभीर मुद्दों से बचने की चाल” बताया।
पोस्टर फाड़ने को लेकर बवाल
राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा में सबसे बड़ा विवाद विश्व शांति चौक, हिसुआ पर हुआ। यहां कांग्रेस कार्यकर्ता ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के पोस्टर लगा रहे थे, जबकि उसी जगह पहले से भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और पोस्टर फाड़ने की कोशिश की।देखते ही देखते नारेबाज़ी, धक्का-मुक्की और हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने स्थिति संभाली और मौके से भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
ग्रामीणों से मुलाकात
बता दें कि यात्रा के दौरान पोस्टर विवाद से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने अचानक अपने काफिले को वजीरगंज ब्लॉक के मनैनी गांव की ओर मोड़ दिया। यहां दोनों नेताओं ने देवी मंदिर में दर्शन किए और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और संविधान व मताधिकार की रक्षा का संदेश दिया।वहीं वोट अधिकार यात्रा के दौरान एक भावुक पल भी सामने आया जब स्कूली बच्चे हाथों में तिरंगा लिए राहुल गांधी से मिलने पहुंचे। राहुल ने बच्चों से बातचीत की, उन्हें टॉफियां भी दीं । बता दें कि नवादा में शाम 4 बजे राहुल गांधी खरांठ मोड़ से होते हुए वारिसलीगंज-चंदन चौक, थाना मोड-जयप्रकाश नारायण मोड-गुमटी रोड-पटेल चौक पर जनसंवाद करेंगे। वो शाम 5 बजे शेरपुर मोड-सरकट्टी मोड-शाहपुर मोड (ग्राम महरथ) होते हुए बरबीघा के लिए निकल जाएंगे।