दोनों हाथ से वोट चोरी—शांभवी चौधरी पर आरोप से गरमाई बिहार की सियासत, प्रशासन ने दी सफाई

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच एक वीडियो ने पूरे राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी है।केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी पर “दो बार वोट डालने” का आरोप लगा है।कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि शांभवी के दोनों हाथों की उंगलियों पर मतदान की स्याही लगी हुई....

दोनों हाथ से वोट चोरी—शांभवी चौधरी पर आरोप से गरमाई बिहार की सियासत, प्रशासन ने दी सफाई

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच एक वीडियो ने पूरे राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी है।केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी पर “दो बार वोट डालने” का आरोप लगा है।कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए दावा किया कि शांभवी के दोनों हाथों की उंगलियों पर मतदान की स्याही लगी हुई है।वीडियो में शांभवी अपने पिता और जेडीयू के वरीय मंत्री अशोक चौधरी के साथ नजर आ रही हैं।

कांग्रेस का तंज 
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा दोनों हाथ से वोट चोरी, गजब खेला है।वीडियो में शांभवी पहले दाएं हाथ की उंगली दिखाती हैं, फिर कैमरे के नीचे रुककर बाएं हाथ की उंगली भी ऊपर उठाती हैं।इसी दृश्य को पकड़कर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सांसद ने दो बार वोट डाला है। बता दें कि कुछ ही घंटों में यह वीडियो बिहार की राजनीति का नया मसाला बन गया।

प्रशासन की सफाई
वहीं पटना जिला प्रशासन ने कांग्रेस के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।डीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया ,मामला दो वोट डालने का नहीं, बल्कि मतदान कर्मी की चूक का है।जांच में पता चला कि 182-बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 61 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी ने गलती से शांभवी के दाहिने हाथ पर स्याही लगा दी थी।नियम के अनुसार, मतदान की स्याही बाएं हाथ पर लगाई जाती है।इस गलती को सुधारने के लिए बाद में शांभवी के बाएं हाथ की उंगली पर भी स्याही लगाई गई। गौरतलब हो कि गुरुवार 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन शांभवी के इस वीडियो ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। शांभवी अपने पिता और परिवार के साथ पटना के बांकीपुर में वोट डालने पहुंची थीं।