"गांधी से अंबेडकर" पदयात्रा:, पटना की सड़कों पर उतरेंगे राहुल -तेजस्वी और I.N.D.I.A गठबंधन के दिग्गज,सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बिहार की राजधानी पटना सोमवार को एक बड़े राजनीतिक आयोजन की गवाह बनेगी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में समापन हो रहा है। इस मौके पर I.N.D.I.A गठबंधन के तमाम बड़े नेता राजधानी की सड़कों पर उतरेंगे। यात्रा के अंतिम दिन राहुल-तेजस्वी पटना में पदयात्रा करेंगे। राहुल गांधी की पदयात्रा गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से शुरू होगी। 4 किलोमीटर की पदयात्रा पटना हाईकोर्ट.....

"गांधी से अंबेडकर" पदयात्रा:, पटना की सड़कों पर उतरेंगे राहुल -तेजस्वी और I.N.D.I.A गठबंधन के दिग्गज,सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बिहार की राजधानी पटना सोमवार को एक बड़े राजनीतिक आयोजन की गवाह बनेगी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा का आज पटना में समापन हो रहा है। इस मौके पर I.N.D.I.A गठबंधन के तमाम बड़े नेता राजधानी की सड़कों पर उतरेंगे। यात्रा के अंतिम दिन राहुल-तेजस्वी पटना में पदयात्रा करेंगे। राहुल गांधी की पदयात्रा गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से शुरू होगी। 4 किलोमीटर की पदयात्रा पटना हाईकोर्ट स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास खत्म होगी। 

गांधी से अंबेडकर पदयात्रा
बता दें कि इस पदयात्रा का नाम 'गांधी से अंबेडकर' रखा गया है।सुबह 10:50 से पदयात्रा शुरू होगी। सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद सभी नेता गांधी मैदान के गेट नंबर- 1 से होते हुए एसपी वर्मा रोड, डाक बंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इनकम टैक्स गोलंबर, नेहरू पथ होते हुए अंबेडकर मूर्ति तक पहुंचेंगे। यात्रा में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, माले नेता दीपांकर भट्‌टाचार्य, VVIP प्रमुख मुकेश सहनी, TMC सांसद यूसुफ पठान, शिवसेना की ओर से संजय राउत, NCP से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के साथ-साथ I.N.D.I.A गठबंधन के सभी घटक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे।

प्रशासन की तैयारी और सुरक्षा
बता दें कि इस यात्रा के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने गांधी मैदान और डाक बंगला चौराहा से आने जाने वाले यात्रियों के लिए कई रास्तों को बंद करके कई रुट को डायवर्ट किया है। पटना जिलाधिकारी की निर्देश के अनुसार आज सुबह से ही गांधी मैदान के आस-पास किसी प्रकार का ऑटो या ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं डाक बंगला चौराहा पर वोटर अधिकार यात्रा के आगमन के समय भट्टाचार्य चौराहा, स्वामीनारायण तिराहा, महाराणा प्रताप गोलंबर, स्टेशन गोलंबर एवं कोतवाली की तरफ आने वाली सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्ट किया गया है। किसी भी प्रकार का वाहन को डाकबंगला चौराहा आने की अनुमति आज नहीं होगी।