शराबबंदी या मज़ाक?,सीतामढ़ी में सड़क पर बोरे से शराब लूटते लोग,महिलाएं भी शामिल
बिहार में 2016 से लागू शराबबंदी कानून एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र से सामने आया एक वीडियो इस बात का ताज़ा सबूत है कि शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार और उसकी उपलब्धता पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर बोरे में भरी शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं और लोग दिनदहाड़े उन्हें लूटने में जुट गए। हैरानी की बात यह रही कि इस लूट में महिलाएं...

बिहार में 2016 से लागू शराबबंदी कानून एक बार फिर सवालों के घेरे में है। सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र से सामने आया एक वीडियो इस बात का ताज़ा सबूत है कि शराबबंदी के बावजूद शराब का कारोबार और उसकी उपलब्धता पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर बोरे में भरी शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं और लोग दिनदहाड़े उन्हें लूटने में जुट गए। हैरानी की बात यह रही कि इस लूट में महिलाएं भी शामिल थीं।
बाइक से शराब से भरा बोरा गिर गया
बता दें कि मामला शुक्रवार शाम का है। सुरसंड पुलिस गश्ती पर थी, तभी नेपाल से बाइक पर शराब ला रहा एक तस्कर रामबाग के पास एनएच-227 पर पुलिस को देखकर घबरा गया। भागने की जल्दबाजी में उसकी बाइक से शराब से भरा बोरा गिर गया। थोड़ी दूरी पर उसने बाइक और दूसरा बोरा भी छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया।जैसे ही बोरे सड़क पर गिरे, स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए और शराब की बोतलें लूटने लगे। इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बची हुई शराब के साथ बाइक को जब्त कर लिया।
600 बोतलें पुलिस के कब्जे में
बताया जा रहा है कि कुल 300 एमएल की करीब 600 बोतलें पुलिस के कब्जे में आईं, लेकिन बड़ी संख्या में बोतलें लोगों के हाथ लग चुकी थीं। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर यह बहस तेज हो गई है कि क्या बिहार में शराबबंदी कानून सिर्फ कागज़ों पर ही सख्त है या ज़मीनी स्तर पर वाकई असरदार है।