राजधानी पटना में चली करीब 10 राउंड गोलियां, भूमि विवाद को लेकर चली गोली, दहला इलाका

राजधानी पटना में चली करीब 10 राउंड गोलियां, भूमि विवाद को लेकर चली गोली, दहला इलाका

PATNA : राजधानी पटना में अपराधियों ने फिर से दस्तक दिया है. दस्तक भी ऐसा कि जिससे पूरे इलाके में अभी खौफ का माहौल है. बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूरे इलाके को दहला दिया है. ये घटना फुलवारीशरीफ थाना के एकता विहार कॉलोनी की है. जहां डेड कट्ठा जमीन के विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है.

 

बताया जा रहा है कि, भीखाचक चितकोहरा निवासी अखिलेश कुमार एकता नगर स्थित अपनी डेढ़ कट्ठा जमीन पर बाउंड्री का निर्माण करा रहे थे. रविवार की रात 10 से 15 की संख्या में लोग उक्त जमीन पर पहुंचे और बाउंड्री तोड़कर गिराने लगे. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान करीब 10 राउंड गोलियां चलाई गईं. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस फौरन ही घटना स्थल पर पहुंची और घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया.

 

वही, पीड़ितअखिलेश कुमार का आरोप है कि, 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग पार्षद प्रतिनिधि और उसके अन्य साथियों द्वारा की गई थी. उनका कहना था कि, दस लाख दो तब जमीन पर काम करने देंगे और पैसे नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया और बाउंड्री को तोड़कर गिरा दिया गया है. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि, ये जमीन विवाद का मामला है. एक पक्ष उस पर बाउंड्री कर रहे तो वहीं दूसरी पक्ष इससे नाराज थे. फिलहाल, पुलिस सभी मामलों पर जांच कर रही है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU