बिहार में सियासी उबाल: तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज-चीफ नहीं चीट मिनिस्टर
बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। पूरे प्रदेश में नेताओं की सभाएं, यात्राएं और बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। सत्ता की कुर्सी हासिल करने के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं और जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा—“नीतीश कुमार अब Chief Minister नहीं बल्कि Cheat Minister हैं। बीजेपी बताए कि पिछले 20 सालों में बिहार के लिए क्या.....

बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सियासी गहमागहमी तेज हो गई है। पूरे प्रदेश में नेताओं की सभाएं, यात्राएं और बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। सत्ता की कुर्सी हासिल करने के लिए एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी-अपनी ताकत झोंक रहे हैं और जीत का दावा कर रहे हैं। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोला। तेजस्वी ने कहा—“नीतीश कुमार अब Chief Minister नहीं बल्कि Cheat Minister हैं। बीजेपी बताए कि पिछले 20 सालों में बिहार के लिए क्या किया? वे लोग सिर्फ एजेंडा चलाते रहे।हम भी तो दो बार सरकार में आए हैं नया बिहार बनाना है। हमे तो सबको साथ लेकर चलना है।
आखिर 20 साल तक कर क्या रहे थे?
तेजस्वी ने बेरोजगारी और अपराध को लेकर भी सरकार पर सवाल दागे। उन्होंने कहा कि बिहार में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, अपराध चरम पर है और लोग दुकान में घुसकर गोली मार दे रहे हैं।उन्होंने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा कि “चाचा पहले कहते थे कि बिजली मुफ्त नहीं देंगे, लेकिन जब हमने मुफ्त देने का वादा किया तो अब वही लोग भी कह रहे हैं कि देंगे। आखिर 20 साल तक कर क्या रहे थे?” तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी वादे को दोहराते हुए कहा कि वे हर महीने 2500 रुपये बेरोजगार युवाओं को देंगे और महंगाई के हिसाब से इसे आगे बढ़ाने का भी काम करेंगे। बिहार में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है विकास की बात होनी चाहिए। दिल पर हाथ रखकर बताएं अपराध बढ़ा है या नहीं।
करीबी मंत्री अशोक चौधरी के आवास पहुंचे
दूसरी तरफ, चुनावी सरगर्मी के बीच रविवार की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने करीबी मंत्री अशोक चौधरी के आवास पहुंचे, जहां पहले से ही मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह मौजूद थे। सीएम ने अनंत सिंह से मुलाकात की, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।उधर, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं की अहम बैठक बुलाई। माना जा रहा है कि यह बैठक विधानसभा चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए बेहद अहम है।जाहिर है, बिहार का सियासी पारा अब तेजी से चढ़ रहा है और हर मुलाकात व बयान चुनावी समीकरणों को नए सिरे से गढ़ रहा है।