पटना में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, बिल्डर को गोली मारकर आरोपी फरार

पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में रविवार की सुबह जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मौर्य विहार कॉलोनी में दो बिल्डरों के बीच हुए झगड़े में गोली चल गई, जिसमें एक बिल्डर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी बिल्डर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से एक सेमी-ऑटोमेटिक राइफल....

पटना में जमीन विवाद ने लिया हिंसक रूप, बिल्डर को गोली मारकर आरोपी फरार

पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में रविवार की सुबह जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मौर्य विहार कॉलोनी में दो बिल्डरों के बीच हुए झगड़े में गोली चल गई, जिसमें एक बिल्डर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी बिल्डर मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से एक सेमी-ऑटोमेटिक राइफल भी बरामद की।

पानी से साक्ष्य धोने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, जमीन कारोबारी लवकुश शर्मा और सूर्यकांत शर्मा के बीच लंबे समय से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि सूर्यकांत के लाखों रुपये लवकुश के पास बकाया थे। रविवार की सुबह दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हुई, जिसके बाद सूर्यकांत सीधे लवकुश के घर पहुंच गया। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि लवकुश ने घर में रखी राइफल से गोली चला दी। गोली लगने से सूर्यकांत लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद लवकुश के परिवारवालों ने खून के धब्बे मिटाने के लिए मोटर चलाकर पानी से साक्ष्य धोने की कोशिश भी की।

आरोपी की तलाश में छापेमारी
सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि बरामद राइफल से ही फायरिंग हुई या किसी और हथियार से। फिलहाल आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।