गोपालगंज में मासूम छात्र आर्यन हत्याकांड का खुलासा, सहपाठी पर ही हत्या का आरोप, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पटना डेस्क : गोपालगंज पुलिस ने मासूम छात्र आर्यन कुमार के हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक छात्र के सहपाठी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्र नाबालिग है, इसी कारण से उसके नाम और अन्य पहचान को पुलिस ने अभी तक गोपनीय रखा है। पुलिस के मुताबिक कल जब मासूम छात्र आर्यन कुमार की छत पर हत्या की गई थी, उसके हत्या के कुछ देर बाद ही एक छात्र स्कूल के सीढ़ियों से नीचे जाता हुआ दिखाई दिया है। घटना फुलवरिया के मजीरवा कला स्थित न्यू ज्ञानलोक कंपटीशन हॉस्टल की है। मृतक छात्र का नाम आर्यन कुमार है। वह भोरे के कुशहर निवासी देवेन्द्र सिंह का इकलौता पुत्र था।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कल शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि न्यू ज्ञानलोक कंपटीशन हॉस्टल में 8 वर्षीय मासूम छात्र आर्यन कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी है। उसके गले पर भी चोट के निशान थे और आसपास खून बिखरा हुआ था। एसपी ने बताया कि मामले को हत्याकांड से जोड़ते हुए पूरे स्कूल के उस परिसर को सील कर दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की गई। इसके अलावा पटना से डॉग स्क्वायड की टीम और मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था।
एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में छात्र आर्यन कुमार क्लास के दौरान छत की सीढ़ियों पर जाते हुए दिखाई दिया। उसी फुटेज में 10 मिनट बाद ही एक और छात्र सीढ़ियों पर ऊपर जाते हुए दिखाई दिया। लेकिन बाद में सिर्फ सीढ़ियों से एक छात्र के वापस लौटने का फुटेज सामने आया। जिसके आधार पर पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार किया। उससे सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने अपनी घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपी के खून से सने कपड़े को भी जब्त कर लिया है। छात्र आर्यन कुमार की हत्या के बाद परिजनों में शोक की लहर है। वहीं इस घटना के बाद से अब दूसरे अभिभावक भी अपने बच्चों को हॉस्टल से वापस घर ले जा रहे हैं। घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे है।
रिपोर्ट : कुमार कौशिक