मजदूरी के 10 हजार के लिए हथौड़ी से मारकर मालिक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
GAYA : जब मजदूर काम करता है तो यह जरूरी नहीं है कि, मलिक और मजदूर के रिश्ते सदा हो. मधुर बल्कि कभी-कभी ये आपस में विवाद भी कर सकते हैं और ये विवाद एक खौफनाक वारदात को अंजाम तक पहुंचा सकता है. ऐसा ही एक खबर बिहार के गया से सामने आया है. जहां एक मजदूर ने अपने ही मालिक की हथौड़े से मारकर बेरहमी से हत्या कर दिया. इस वारदात में पूरे गया जिला को हिला के रख दिया है. हर कोई हैरान है की कैसे एक मजदूर इतनी खौफनाक वारदात को अंजाम दे सकता है.
ये घटना गया के गुरारू प्रखंड बाजार की है मृतक मलिक की पहचान सोनू अग्रवाल के रूप में की गई है. वहीं, आरोपी की पहचान मिथिलेश रविदास के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि, सोनू अग्रवाल अपने मजदूर मिथिलेश रविदास को उसके गांव छोड़ने के लिए गाड़ी से जा रहे थे. तभी मजदूर मिथिलेश रविदास का सोनू अग्रवाल से मजदूरी के 10 हजार के लिए आपस में बहस हो गई और इस बहस इतनी बढ़ गई की मिथिलेश रविदास ने हथौड़े से अपने ही मालिक के ऊपर वार कर दिया. सिर में चोट लगने की वजह से सोनू अग्रवाल वहीं जमीन पर गिर गए. उसके बाद मिथिलेश रविदास लगातार सोनू अग्रवाल के सिर पर हथौड़े से वार करता रहा जब तक कि उनकी मौत नहीं होगी. उसके बाद मिथिलेश रविदास वहां से फरार हो गया.
जब पुलिस रात में गस्ती करने के लिए निकली तो सड़क किनारे एक बाइक को दिखा. पुलिस रुक कर उस बाइक के पास पहुंची तो वहां एक शव बरामद हुआ पुलिस ने मृतक के पैकेट से उसका आधार कार्ड निकला. जिससे सोनू अग्रवाल की पहचान हुई. पुलिस फौरन ही मृतक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी. पीड़ित परिजन के लिखित आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए. आरोपी मिथलेश रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन में छूट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU