पटना: बालू माफियाओं का तांडव -माइनिंग टीम के दो सैफ जवानों को स्कॉर्पियो से कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला पटना जिले से सामने आया है, जहाँ बालू माफियाओं ने जिला खनन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।मंगलवार देर रात पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में खनन विभाग की टीम अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी .........

पटना: बालू माफियाओं का तांडव -माइनिंग टीम के दो सैफ जवानों को स्कॉर्पियो से कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

बिहार में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला पटना जिले से सामने आया है, जहाँ बालू माफियाओं ने जिला खनन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।मंगलवार देर रात पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र में खनन विभाग की टीम अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी दौरान काब गांव के पास एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

दोनों जवानों को कुचल दिया 
जब खनन विभाग के दो सैफ जवान—दुखहरन पासवान और लक्ष्मण सिंह—जब्त ट्रैक्टर को थाने ला रहे थे, तभी ट्रैक्टर मालिक और उसके साथी उसे छुड़ाने के लिए पहुंच गए। हालात बिगड़ते हुए देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।इसी दौरान माफियाओं ने अचानक अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से दोनों जवानों को कुचल दिया और मौके से फरार हो गए।घटना में दुखहरन पासवान गंभीर रूप से घायल हुए, जिनकी PMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, लक्ष्मण सिंह की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है।

स्कॉर्पियो बरामद — आरोपी फरार
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल पटना PMCH भेजा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद कर लिया है, हालांकि मुख्य आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली थी।उन्होंने कहा स्कॉर्पियो सवार आरोपियों ने पहले जवानों के साथ मारपीट की और फिर उन्हें गाड़ी से कुचल दिया। वाहन जब्त कर लिया गया है, गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

 आरोपियों की तलाश तेज
ASP शिवम धाकड़ ने बताया कि माइनिंग इंस्पेक्टर की अगुवाई में छापेमारी की जा रही थी। उन्होंने कहा एक जवान की मौत हो चुकी है। दूसरे का इलाज जारी है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन किया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि घटना ने एक बार फिर बालू माफिया के बढ़ते आतंक और अवैध खनन पर लगाम लगाने को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।वहीं सरकारी टीमों पर लगातार होने वाले हमले प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन चुके हैं।