रोहिणी का तंज—इस बेटी का जिम्मा आपका नहीं.... लालू-राबड़ी का है,तेजस्वी यादव के बुलाने पर आई थी
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद पार्टी अब अंदरूनी तूफान से जूझ रही है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या लगातार खुलकर अपने ही परिवार और पार्टी नेताओं पर हमला बोल रही हैं। राजनीति छोड़ने के ऐलान के बाद से उनके तेवर और भी तल्ख होते जा रहे हैं।हार के बाद पटना स्थित राबड़ी आवास में हुई कथित बदसलूकी ने रोहिणी को गुस्से से भर दिया। इसी क्रम ....
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद पार्टी अब अंदरूनी तूफान से जूझ रही है। लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या लगातार खुलकर अपने ही परिवार और पार्टी नेताओं पर हमला बोल रही हैं। राजनीति छोड़ने के ऐलान के बाद से उनके तेवर और भी तल्ख होते जा रहे हैं।हार के बाद पटना स्थित राबड़ी आवास में हुई कथित बदसलूकी ने रोहिणी को गुस्से से भर दिया। इसी क्रम में उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह एक पत्रकार पर नाराज़ होती दिख रही हैं।रोहिणी ने अपने मायके जाने को लेकर उठाए गए सवालों पर गुस्साते हुए कहा कि वह (चुनाव में) अपने भाई तेजस्वी यादव के बुलाने पर आई थीं लेकिन परिवार के भीतर उनके साथ गलत व्यवहार किया गया।
बेटा पीछे हट गया
उन्होंने इशारों में कहा जब पिता को किडनी देने का समय आया तो बेटा पीछे हट गया। उनका साफ संकेत तेजस्वी यादव की ओर था। सोमवार और मंगलवार को लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए रोहिणी ने तीखी पोस्ट्स कीं।उन्होंने लिखा जो लोग लालू यादव के नाम पर कुछ करना चाहते हैं, वे झूठी हमदर्दी जताना छोड़कर अस्पतालों में अंतिम सांसें गिन रहे लाखों-करोड़ गरीब लोगों को किडनी दान करने के लिए आगे आएं।उन्होंने बिना नाम लिए तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर निशाना साधा, जिन्होंने कथित तौर पर रोहिणी की दान की गई किडनी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि जो लोग बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं, उन्हें सबसे पहले इस महादान की शुरुआत करनी चाहिए।
पत्रकार से टकराव का वीडियो वायरल
रोहिणी पत्रकार पर गुस्सा जताते हुए उन्होंने कहा-हमको बुरा लगा कि आपने मेरी मां का नाम लिया। राबड़ी देवी से बात हुई ऐसा बोला, कब बात हुई? आपने कहा कि बेटियों को कुंडली मारकर मायके नहीं बैठना चाहिए। आप अपनी बेटी, मां, बहन, बहू को जाकर बोलिए, इस बेटी का जिम्मा आपका नहीं लिए हैं। इस बेटी (रोहिणी) का जिम्मा लालू-राबड़ी का है। हम मायके में बैठते हैं, इसका हिसाब किताब कर लीजिएगा, आपकी तरह खाली आदमी नहीं हैं। इस बार भी तेजस्वी यादव के कहने पर गए थे। बता दें कि रोहिणी आचार्या के आरोपों ने आरजेडी के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है।चुनावी हार से जूझ रही पार्टी के लिए अब परिवार का यह खुला विवाद बड़ा राजनीतिक नुकसान बनता दिख रहा है।













