अवैध संबंध के चक्कर में गई युवक की जान, परिवार में रो-रोकर बुरा हाल

अवैध संबंध के चक्कर में गई युवक की जान, परिवार में रो-रोकर बुरा हाल

MUNGER : प्यार के चक्कर में आज एक युवक का जीवन लीला समाप्त हो गया. प्यार भी उसने एक शादीशुदा महिला से की और उस महिला का भी किसी और के साथ चक्कर चल रहा था. जिसका पता जब उसके दूसरे आशिक को हुआ तो उसने पहले आशिक को इस दुनिया से ही जुदा कर दिया. मृत युवक की पहचान सोनू पासवान के रूप में हुई है.

 

ये मामला मुंगेर के कासिम बाजार थाना की है. जहां पर 28 साल के सोनू पासवान की अवैध संबंध के चक्कर में हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि, मृतक सोनू कुमार का एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम चल रहा था और उसके चलते सोनू घर छोड़कर उसके साथ एक मकान किराए के मकान में रह रहा था. वो जिस मकान में रह रहा था. उसका मकान मालिक का बेटा जिसका नाम निशु है. उसके साथ उस महिला का भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. ये महिला एक साथ दो लोगों को घूमा रही थी. एक दिन जैसे ही नीशू ने सोनू को उस महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो वो क्रोधित हो गया और उसकी हत्या कर दी और उसके शव को एंबुलेंस से ठिकाने लगाने जा रहा था. जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को हो गई.

 

फिर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने एंबुलेंस से जाते सोनू के शव के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने परिजनों को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उन्हें सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने उनका दाह संस्कार किया. परिवार में सभी लोग का रो-रोकर बुरा हाल है और पीड़ित परिजनों का मांग है कि, इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो और दोषी को सख्त से सख्त सजा मिले.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU