दारोगा का अनोखा डिमांड, पहले चिकेन-शराब फिर होगा काम, SP ने लिया एक्शन

दारोगा का अनोखा डिमांड, पहले चिकेन-शराब फिर होगा काम, SP ने लिया एक्शन

SARAN : बिहार के छपरा जिला से एक बहुत सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप में एक दारोगा किसी के केस में उसे लाभ पहुंचाने के लिए उस अजीबोगरीब डिमांड कर रहा है. ऑडियो क्लिप में साफ सुना जा सकता है कि, वो फरियादी को लाभ पहुंचाने के लिए उससे पहले दारू और मुर्गा देने की बात कर रहा है. इस ऑडियो का क्लिप अब जिला के एसपी के पास पहुंच गया. जिसके बाद एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए. उस दारोगा को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच की बात कह रहे हैं.

 

ऐसे तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और सरकार भी शराबबंदी के किसी भी मामले में सख्त है और प्रशासन भी अलर्ट है. प्रशासन को खास तरीके का ट्रेनिंग भी इन शराब माफियाओं के खिलाफ दिया जा रहा है. लेकिन जब वही पुलिस इस शराबबंदी में रिश्वत के रूप में दारू और मुर्गा की मांग करें तो क्या कहा जा सकता है? आरोप है कि, छपरा के डेरनी थाना के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक छतीश प्रसाद सिंह एक कांड के अभियुक्त को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से किसी व्यक्ति से शराब और चिकेन व अन्य लाभ की मांग कर रहे हैं. जिसका ऑडियो क्लिप एसपी के पहुंचा तो जांच का निर्देश जारी किया गया.

 

वही, दूसरा मामला छपरा के भगवानबाजार थाना के ASI ऋषिमुनी राम एक कांड में एक व्यक्ति का नाम निकालने के लिए उस व्यक्ति से 25,000 रूपये की मांग कर रहे थे. जिसका इसका ऑडियो क्लीप तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद अब मामला एसपी के पास पहुंचा तो उन्होंने इस मामले में एक्शन लिया है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU