भीषण सड़क हादसे में गायक छोटू पांडेय और अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव समेत 9 लोगों की मौत, CM ने व्यक्त की संवेदना
KAIMUR : एक सड़क हादसे में मशहूर भोजपुरी अभिनेता और गायक पुण्यश्लोक छोटू पांडे और अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव समेत नौ लोगों की मौत हो गई है. जिसकले बाद पूरे भोजपुर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. कैमूर में नेशनल हाईवे पर मोहनियां के देवकली गांव के पास भोजपुरी गायक छोटू पांडेय की स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई. जब तक गाड़ी से पूरी टीम बाहर निकल पाती तब तक पीछे से आ रहे ट्रक ने भोजपुर गायक की पूरी टीम और बाइक सवार को रौंद दिया. हादसा इतना भीषण था कि नौ लोगों की मौत हो गई.
इस घटना के बाद भोजपुर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बताया जा रहा है, मरने वालों में बक्सर निवासी भोजपुरी गायक छोटू पांडेय, उनका भतीजा अनु पांडेय, गीतकार सत्य प्रकाश मिश्रा बैरागी, वाराणसी निवासी अभिनेत्री सिमरन श्रीवास्तव और आंचल तिवारी फेमस चेहरे थे. ये सभी भोजपुरी फिल्म जगत के चर्चित चेहरे थे. इनकी मौत के बाद भोजपुरी फिल्म जगत में शोक की लहर है.
वही, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने कड़ी मशक्कत कर लाशों को कंटेनर से बाहर निकला. सभी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, दुर्घटना काफी दुखद है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU