बिहार चुनाव से पहले तेज हुई सियासत : नीतीश कुमार और अनंत सिंह की मुलाकात से बढ़ी चर्चाएं

बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक अपने मंत्री अशोक चौधरी के पटना स्थित आवास पहुंचे। खास बात यह रही कि वहां पहले से ही मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह मौजूद थे।अशोक चौधरी के घर पर हुई इस मुलाकात में अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री को हाथ जोड़कर अभिवादन किया, जबकि नीतीश कुमार ने मुस्कुराकर ....

बिहार चुनाव से पहले तेज हुई सियासत : नीतीश कुमार और अनंत सिंह की मुलाकात से बढ़ी चर्चाएं

बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक अपने मंत्री अशोक चौधरी के पटना स्थित आवास पहुंचे। खास बात यह रही कि वहां पहले से ही मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह मौजूद थे।अशोक चौधरी के घर पर हुई इस मुलाकात में अनंत सिंह ने मुख्यमंत्री को हाथ जोड़कर अभिवादन किया, जबकि नीतीश कुमार ने मुस्कुराकर उन्हें आशीर्वाद दिया।

मुलाकात बनी चर्चा का विषय
बता दें कि मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिन्हें देखकर राजनीतिक हलकों में यह संदेश साफ हो गया है कि जेडीयू ने मोकामा सीट से अनंत सिंह पर भरोसा जताने का मन बना लिया है। वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने भी इस मुलाकात की तस्वीरें फेसबुक पर साझा करते हुए लिखा— “सान्निध्य का सुख... आज हमारे आवास पर बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री का आगमन हुआ। उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। इस दौरान मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह, बिहार नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह समेत अन्य साथीगण भी उपस्थित रहे।”

मुलाकातों का सिलसिला जारी
वहीं आरजेडी छोड़कर जेडीयू में लौट चुके अनंत सिंह ऐलान कर चुके हैं कि वे विधानसभा चुनाव जेडीयू के टिकट से लड़ेंगे। उनके इस रुख से पार्टी के भीतर हलचल मची है और कुछ नेताओं की नाराजगी भी सामने आई है। बता दें कि शनिवार को ही केंद्रीय मंत्री और मुंगेर सांसद ललन सिंह ने अनंत सिंह से मुलाकात की थी। दोनों नेता साथ में मोकामा पहुंचे और रोड शो किया।  इस शक्ति प्रदर्शन के बाद यह लगभग तय माना जाने लगा कि अनंत सिंह जेडीयू से ही मैदान में उतरेंगे। इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनसे मुलाकात की।

चुनावी समीकरण पर असर
गौरतलब हो कि इससे पहले भी 9 अगस्त को अनंत सिंह सीधे सीएम हाउस पहुंचे थे और करीब 15 मिनट तक नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि उस मुलाकात में अनंत सिंह ने मोकामा सीट से जेडीयू प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की थी। माना जा रहा है कि तभी से पार्टी के भीतर इस विषय पर चर्चा शुरू हो गई थी ।वहीं लगातार मुलाकातें, रोड शो और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें इस ओर इशारा कर रही हैं कि जेडीयू ने मोकामा सीट पर अनंत सिंह पर दांव लगाने का मन बना लिया है।अब देखना होगा कि यह दांव चुनावी नतीजों में कितना असर डालता है।