आज रामविलास पासवान की 77 वीं जयंती, हाजीपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

आज रामविलास पासवान की 77 वीं जयंती, हाजीपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

पटना डेस्क : 5 जुलाई को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान की 77 वीं जयंती मनाई जा रही है. इसको लेकर हाजीपुर में कई कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है जिसमें रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान मौजूद रहेंगे और अपने पिता की मूर्ति पर पुष्पांजलि करेंगे.

दरअसल, स्वर्गीय रामविलास पासवान को दलित का प्रमुख नेता बिहार में माना जाता है. उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत 1969 में बिहार विधानसभा के सीट से जीतकर की थी. वह अपने पूरे जीवन काल में 9 बार लोकसभा सांसद और 2 बार राज्यसभा सांसद रहे थे. स्व. रामविलास पासवान ने राजनीति कैरियर की शुरुआत संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य के रूप में की थी. 

स्वर्गीय रामविलास पासवान एक ऐसे आदमी थे. जिन्होंने छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. 2014 में मोदी सरकार में भी शामिल होने से पहले पासवान ने वीपी सिंह, एचडी देवगौड़ा, इंद्र कुमार गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह की सरकार में काम किया था. यह मोदी सरकार में उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री के रूप में भी काम किया.

 

एक बार लालू यादव ने उन पर व्यंग करते हुए कहा था कि, रामविलास पासवान 'राजनीति का मौसम विज्ञानी' है. जिसके बाद आजीवन यह तमगा उनके साथ बना रहा. आज उनके बेटे चिराग पासवान हाजीपुर में कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होंगे. हालांकि वर्तमान में उस इलाके से सांसद उनके भाई पशुपति पारस है. ऐसे में चिराग आज अपने पिता के इलाके में जाकर वहां कार्यक्रम पर अपने पक्ष में हाजीपुर की जनता से खड़ा होने का समर्थन मांगते नजर आ सकते हैं.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक