पटना में महागठबंधन की बैठक आज, पशुपति पारस भी हो सकते हैं शामिल, बोले सहनी-तेजस्वी यादव CM बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम
बिहार में इस साल होने वाले विधनसभा चुनाव को लेकर आरजेडी कार्यालय में दोपहर एक बजे से महागठबंधन की बैठक होगी। बैठक में महागठबंधन के घटक दलों के नेता राज्य में अगली सरकार बनाने को लेकर रणनीति तय करेंगे। इस मीटिंग में RJD, कांग्रेस, माले समेत सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान चुनावी रणनीतियों, सीट बंटवारा..

बिहार में इस साल होने वाले विधनसभा चुनाव को लेकर आरजेडी कार्यालय में दोपहर एक बजे से महागठबंधन की बैठक होगी। बैठक में महागठबंधन के घटक दलों के नेता राज्य में अगली सरकार बनाने को लेकर रणनीति तय करेंगे। इस मीटिंग में RJD, कांग्रेस, माले समेत सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान चुनावी रणनीतियों, सीट बंटवारा, CM फेस समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।इसमें राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी शामिल हो सकते हैं। इन दोनों नेताओं पर विशेष नजर रहेगी।
तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सहमति
महागठबंधन की बैठक में राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सांसद प्रो. मनोज झा, सांसद संजय यादव शामिल होंगे। कांग्रेस की ओर से पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम शामिल होंगे। वाम दलों में भाकपा माले, भाकपा एवं माकपा के राज्य सचिव मंडल के प्रमुख नेता शामिल होंगे। बैठक में वीआईपी के मुकेश सहनी, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने पर सहमति बनने की संभावना है।
हमारी सरकार बनेगी यह तय है-तेजस्वी
गौरतलब हो कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आरजेडी और कांग्रेस की मीटिंग हुई थी। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा था, जो भी चीजें हैं मिलकर बैठकर तय हो जाएंगी। वहीं CM फेस के सवाल पर उन्होंने कहा- बातचीत से सब फाइनल होगा। आपलोग चिंता न करें। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में हमारी सरकार बनेगी यह तय है।
RJD और कांग्रेस के बीच असहमति
वहीं मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच असहमति साफ दिख रही है। कांग्रेस का रुख है कि चुनाव के बाद ही इस पर फैसला होगा, जबकि राजद पहले ही तेजस्वी को सीएम फेस घोषित कर चुकी है। इसके अलावा महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भी रस्साकशी जारी है। कांग्रेस 70 से कम सीटों पर समझौता करने के मूड में नहीं है, जबकि मुकेश सहनी 60 सीटों की मांग कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने डिप्टी सीएम पद की भी दावेदारी पेश की है।
मुकेश सहनी का बड़ा बयान
वहीं महागठबंधन की बैठक से पहले मुकेश सहनी का फिर से एक बड़ा बयान सामने आया है। नालंदा में बुधवार को एक जनसभा में मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी सरकारी बनेगी तो मेरे छोटे भाई तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे और मैं डिप्टी सीएम बनूंगा। इस बयान से साफ हो गया है कि मुकेश सहनी ने एक बार फिर से अपनी मांग जाहिर कर दी है।