पटना में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर रेड, 7.5 लाख कैश और ज्वेलरी बरामद, 5 बैंक अकाउंट, एक लॉकर की जांच जारी

राजधानी पटना में शुक्रवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर संजीव कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति के आरोप में की गई इस रेड के दौरान टीम ने करीब साढ़े 7 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि संजीव कुमार की संपत्ति उनके घोषित आय स्रोतों से करीब 44 प्रतिशत अधिक ....

पटना में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर रेड, 7.5 लाख कैश और ज्वेलरी बरामद, 5 बैंक अकाउंट, एक लॉकर की जांच जारी

राजधानी पटना में शुक्रवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर संजीव कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की। आय से अधिक संपत्ति के आरोप में की गई इस रेड के दौरान टीम ने करीब साढ़े 7 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि संजीव कुमार की संपत्ति उनके घोषित आय स्रोतों से करीब 44 प्रतिशत अधिक है। इस आधार पर निगरानी टीम ने शुक्रवार सुबह कंकड़बाग के इंदिरा नगर स्थित उनके आवास और हज भवन के पास स्थित उनके कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की।

डीएसपी रैंक के अफसरों ने किया नेतृत्व
निगरानी की यह कार्रवाई डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में की गई। टीम सुबह से ही दोनों ठिकानों पर जांच में जुटी रही और देर रात करीब 10 बजे आधिकारिक रूप से छापेमारी की जानकारी साझा की गई। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी संजय कुमार ने बताया “इंजीनियर संजीव कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में कांड संख्या 93/25 दर्ज किया गया था। न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त होने के बाद छापेमारी की गई। अधिकारियों का अनुमान है कि जांच पूरी होने के बाद कुल संपत्ति और निवेश का आंकड़ा और बढ़ सकता है। सभी बरामद दस्तावेजों की फॉरेंसिक और वित्तीय जांच की जा रही है ताकि अवैध निवेश के स्रोतों का पता लगाया जा सके।