धनतेरस पर पटना में ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव: 18 और 19 अक्टूबर को कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक, जानिए पूरा रूट प्लान
धनतेरस और दीपावली के मौके पर राजधानी पटना में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। दो दिनों तक शहर की कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।यह व्यवस्था 18 और 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान एम्बुलेंस, अग्निशामक और मरीज या शव वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों पर रोक रहेगी।पटना ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों....

धनतेरस और दीपावली के मौके पर राजधानी पटना में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है। दो दिनों तक शहर की कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।यह व्यवस्था 18 और 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान एम्बुलेंस, अग्निशामक और मरीज या शव वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों पर रोक रहेगी।पटना ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन दो दिनों में भीड़भाड़ वाले इलाकों में निजी वाहन लेकर न जाएं, ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।
धनतेरस पर सबसे ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र
हर साल की तरह इस बार भी खेतान मार्केट, चूड़ी मार्केट और बाकरगंज क्षेत्र में सबसे अधिक भीड़ रहने की संभावना है। इसी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने इन इलाकों के लिए वैकल्पिक मार्ग और डायवर्जन प्लान तैयार किया है।
इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित
*मछुआटोली और बारी पथ से बाकरगंज की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इस मार्ग पर आने वाले वाहन दिनकर गोलम्बर होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।
*दिनकर गोलम्बर से साहित्य सम्मेलन और नाला रोड की ओर मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
*बाकरगंज से मछुआटोली की ओर जाने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा।
*कदमकुआं मोड़ से चुड़ी मार्केट और ठाकुरबाड़ी मोड़ की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
*बुद्धमूर्ति गोलम्बर से नाला रोड की ओर कोई मालवाहक वाहन नहीं जा सकेगा।ऐसे वाहनों को पश्चिमी लोहानीपुर होकर राजेंद्र नगर की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा।
सिटी सेंटर मॉल और बुद्ध मार्ग के लिए विशेष व्यवस्था
त्योहार के दौरान सिटी सेंटर मॉल में भी भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यहां अलग से व्यवस्था की है —
*छज्जूबाग मोड़ से सिटी सेंटर मॉल की ओर जाने वाला रास्ता वन-वे रहेगा। केवल आपातकालीन वाहनों को अनुमति दी जाएगी।
*बुद्ध मार्ग पर कोतवाली की ओर से आने वाले ऑटो और ई-रिक्शा को केवल छज्जूबाग की दिशा में आगे बढ़ने की अनुमति होगी।
*सिटी सेंटर मॉल या ताज होटल की पार्किंग से निकलने वाले वाहन बाएं मुड़कर न्यू पुलिस लाइन की ओर जाएंगे, जहां से वे अशोक राजपथ या मरीन ड्राइव की ओर जा सकेंगे।
*अशोक राजपथ से सिटी सेंटर मॉल की ओर आने वाले वाहनों को न्यू पुलिस लाइन गेट नंबर 01 से बैंक रोड होकर आगे बढ़ने की अनुमति होगी।
जेपी गंगापथ पर पार्किंग की नई व्यवस्था
त्योहार के दौरान भीड़ और जाम की स्थिति से बचने के लिए प्रशासन ने पार्किंग व्यवस्था में भी बदलाव किया है।छोटी चारपहिया गाड़ियों की पार्किंग अब जेपी गंगापथ पर की जाएगी।वहीं दीघा गोलम्बर से लेकर एलसीटी घाट तक के बीच एक लेन में पार्किंग की अनुमति दी गई है।