लुधियाना से दिल्ली जा रही ट्रेन में आग:पंजाब में सरहिंद स्टेशन क्रॉस करते ही AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, यात्रियों में मचा हड़कंप
लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में आज यानी शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204, अमृतसर-सहरसा) के एक कोच में भीषण आग लग गई। घटना पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास सुबह लगभग 7:30 बजे की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोच संख्या 19 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी। आग लगते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई.....

लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में आज यानी शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12204, अमृतसर-सहरसा) के एक कोच में भीषण आग लग गई। घटना पंजाब के सरहिंद स्टेशन के पास सुबह लगभग 7:30 बजे की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोच संख्या 19 में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी। आग लगते ही ट्रेन में अफरातफरी मच गई। ट्रेन में लुधियाना के कई व्यापारी यात्रा कर रहे थे, जो इस हादसे से सकते में आ गए।
मुस्तैदी ने बचाई कई जानें
बता दें कि ट्रेन के लोको पायलट ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को तुरंत रोका। वहीं एक सतर्क यात्री ने धुआं उठता देख चेन खींचकर अलार्म बजाया, जिससे बाकी यात्रियों को भी समय रहते सावधान होने का मौका मिला।बोगी से धुआं और आग की लपटें निकलती देख यात्रियों ने तुरंत अपना सामान लेकर कोच से बाहर निकलने की कोशिश की। इस दौरान कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं। वहीं एक महिला के झुलसने की खबर सामने आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।
रेलवे और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।कोच में सवार यात्रियों को अन्य डिब्बों में सुरक्षित रूप से शिफ्ट किया गया। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम में ट्रेन स्टाफ, खासकर टीटीई और लोको पायलट की सतर्कता की सराहना की जा रही है। उनकी मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी भी बड़े जान-माल के नुकसान से बचा जा सका। ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी। वहीं रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान बिजली उपकरणों या ज्वलनशील वस्तुओं का प्रयोग न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्टाफ को दें।