मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार, जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। मोकामा के बाहुबली नेता और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार अनंत सिंह को शनिवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के सिलसिले में की गई है। अनंत सिंह इस बार फिर जेडीयू के टिकट पर चुनाव मैदान...

मोकामा से जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह गिरफ्तार, जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई

बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। मोकामा के बाहुबली नेता और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार अनंत सिंह को शनिवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के सिलसिले में की गई है। अनंत सिंह इस बार फिर जेडीयू के टिकट पर चुनाव मैदान में थे।

बाढ़ स्थित घर से हुई देर रात गिरफ्तारी
राजधानी पटना से करीब 200 किलोमीटर दूर बाढ़ के लाडपुर स्थित आवास से पुलिस ने छापेमारी कर अनंत सिंह को हिरासत में लिया।
पुलिस ने उन पर भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita - BNS) की धारा 103(1), धारा 3(5) और शस्त्र अधिनियम (Arms Act) की गंभीर धाराएं लगाई हैं।ये धाराएं हत्या, समान अभिप्राय से अपराध और अवैध हथियार रखने जैसे जघन्य अपराधों से जुड़ी हैं। इनमें उम्रकैद से लेकर मृत्युदंड तक की सजा का प्रावधान है।

दो अन्य आरोपी भी चढ़े पुलिस के हत्थे
अनंत सिंह के साथ ही मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में तीनों के घटनास्थल पर मौजूद रहने की पुष्टि हुई है।पुलिस की टीम तीनों आरोपियों को  जल्द ही उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी।पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा और जिलाधिकारी (DM) त्यागराजन एस.एम. ने देर रात संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि की।

 यह हत्या का मामला 
एसएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, किसी कठोर और कुंद वस्तु से हृदय और फेफड़ों को चोट पहुंचने के कारण हृदय गति रुकने से उनकी मौत हुई है। एसएसपी ने कहा, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हत्या का मामला है।' उन्होंने यह भी बताया कि जांच में यह सामने आया है कि घटना के समय गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम मौके पर मौजूद थे।।

 उम्रकैद से लेकर मृत्युदंड तक की सजा 
गौरतलब हो कि बीते दिनों मोकामा में जन सुराज के कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।शुरुआत में इसे सामान्य विवाद बताया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और FSL जांच के बाद यह हत्या का मामला साबित हुआ। इसके बाद पुलिस ने अनंत सिंह और उनके साथियों को मुख्य आरोपी बनाया और शनिवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की।बता दें, दुलारचंद हत्या मामले में अनंत सिंह पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (1), धारा 3(5) और शस्त्र अधिनियम (Arms Act) की गंभीर धाराएं लगाई हैं। ये सभी धाराएं मिलकर हत्या, समान अभिप्राय और अवैध हथियार रखने से जुड़ी हैं। इनमें उम्रकैद से लेकर मृत्युदंड तक की सजा हो सकती है।