मोकामा हत्याकांड पर RJD प्रत्याशी वीणा देवी का बड़ा बयान-प्रशासन जांच के मूड में नहीं था

मोकामा हत्याकांड को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद प्रशासन जांच के मूड में नहीं था। वीणा देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा मैं खुद सामने आई तब जाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया, अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई। अगर मैं पहल नहीं करती, तो जांच शायद शुरू ही नहीं होती।वीणा देवी ने यह भी दावा किया कि शुक्रवार को उनके काफिले....

मोकामा हत्याकांड पर RJD प्रत्याशी वीणा देवी का बड़ा बयान-प्रशासन जांच के मूड में नहीं था

मोकामा हत्याकांड को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। राजद प्रत्याशी वीणा देवी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या के बाद प्रशासन जांच के मूड में नहीं था। वीणा देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा मैं खुद सामने आई तब जाकर पोस्टमॉर्टम कराया गया, अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई। अगर मैं पहल नहीं करती, तो जांच शायद शुरू ही नहीं होती।वीणा देवी ने यह भी दावा किया कि शुक्रवार को उनके काफिले पर हमला हुआ। उन्होंने कहा मेरी गाड़ी पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर फेंके। काले कपड़ों में लोग थे। कुछ देर पहले मैं भी उसी गाड़ी में बैठी थी। प्रशासन की मौजूदगी में ये सब हुआ।”

दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई 
इधर, मोकामा में RJD नेता और बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है।बता दें कि घोसवरी थाना अध्यक्ष मधुसूदन कुमार और भदौर थाना अध्यक्ष रविरंजन को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।ग्रामीण SP विक्रम सिहाग ने बताया कि अब तक 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों SHO पर आरोप है कि उन्होंने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए।

घटनास्थल पर अभी हालात सामान्य है
बता दें कि पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस मामले में अब तक 3 FIR दर्ज की गई है। अभी तक कई लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।घटनास्थल पर अभी हालात सामान्य है। पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है।बता दें कि पहला केस भदौर थाने में दुलारचंद के पोते नीरज कुमार ने दर्ज कराया। दूसरा अनंत के समर्थक जितेंद्र कुमार ने और तीसरा केस पुलिस ने अपने बयान पर किया है।