पटना में आज पीएम मोदी का रोड शो, 2 से 7 बजे तक बंद रहेंगे मुख्य रास्ते,CM नहीं होंगे साथ

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर राजधानी पटना पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। शहर की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई है। दिनकर गोलंबर से लेकर गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक का रास्ता आम लोगों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक बंद रहेगा। रोड शो का मार्ग दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक जाएगा। इस दौरान....

पटना में आज पीएम मोदी का रोड शो, 2 से 7 बजे तक बंद रहेंगे मुख्य रास्ते,CM नहीं होंगे साथ

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर राजधानी पटना पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। शहर की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई है। दिनकर गोलंबर से लेकर गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक का रास्ता आम लोगों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक बंद रहेगा।
रोड शो का मार्ग दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक जाएगा। इस दौरान केवल अग्निशमन, एंबुलेंस, मरीजों, शव वाहन, न्यायिक और चुनावी कार्य से जुड़े वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।

शाम 5 बजे से शुरू होगा रोड शो
बता दें कि पीएम मोदी रोड शो के जरिए पटना की 14 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे।पीएम मोदी का रोड शो कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होगा, जो पटना के प्रमुख इलाकों से होते हुए आगे बढ़ेगा। रोड शो शाम 5 बजे से शुरू होने की संभावना है। पूरे रास्ते में 10 स्वागत पॉइंट बनाए जा रहे हैं, जहां प्रधानमंत्री का स्वागत फूल, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। पूरा पटना प्रशासन सुरक्षा में जुटा हुआ है। रोड शो के बाद पीएम पटना सिटी स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेंगे, जहां वे मत्था टेकेंगे और परिसर का भ्रमण करेंगे।

कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर 
बता दें कि पटना को सुरक्षा के अभेद घेरे में तब्दील कर दिया गया है।करीब 5000 पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं।एसपीजी और अर्द्धसैनिक बलों की टीमें पूरे रूट पर मुस्तैद हैं।पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर सुरक्षा बल नजर रखेंगे।संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शहर के कई हिस्सों में पुलिस बैरिकेडिंग और चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं।भीड़ नियंत्रण और महिला यात्रियों की तलाशी के लिए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई हैं।

 सीएम नीतीश शामिल नहीं होंगे
बता दें कि पीएम के रोड शो में सीएम नीतीश शामिल नहीं होंगे। वो आज मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा और मधेपुरा में जनसभा करेंगे। इसके बाद रात में मधेपुरा में ही रुकेंगे।वहीं 4 नवंबर को पीएम मोदी बिहार की महिलाओं के साथ ऑनलाइन संवाद करेंगे, जबकि पहले फेज के वोटिंग वाले दिन यानी 6 नवंबर को उनकी गलपुर एयरपोर्ट मैदान और अररिया के फारबिसगंज में जनसभा होगी।