पटना PMCH में लगी आग, मची अफरातफरी
PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां पटना के पीएमसीएच में भीषण आग लग गई है. इमरजेंसी के ठीक सामने दवा के स्टोर में आग लगी है. आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई है.
आग लगने के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया है. फिलहाल, घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. लेकिन जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि, पीएमसीएच के दवा स्टोर में आग कैसे लगी? आग लगने की सूचना मिलते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद फायरब्रिगेड की टीम को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच. आग को बुझाने में लगे हैं.
REPORT – KUMAR DEVANSHU