KISAN ANDOLAN : शंभू बॉर्डर पर फिर घमासान, इंटरनेट बंद धारा 144 लागू

KISAN ANDOLAN : शंभू बॉर्डर पर फिर घमासान, इंटरनेट बंद धारा 144 लागू

DESK : राजधानी दिल्ली में एक बार फिर किसान सड़कों पर उतरने की कोशिश कर रहे है. MSP और कर्ज माफी की कानून गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त एक्शन की मांग को लेकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर केंद्र कर सरकार से भिड़ने को तैयार है. मंगलवार से ही पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. केंद्र सरकार से लगातार बातचीत विफल रहने के बाद किसान अब दिल्ली कूच कर रहे हैं. किसान को रोकने और उन्हें तीतर-बितर करने के लिए पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं.

 

सिंधु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस बार सीमाओं को सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई है. जिस तरीके से किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. उसको देखते हुए राजधानी दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. दिल्ली-मेरठ हाईवे पर भारी जाम लग गया है. जिससे ऑफिस आने जाने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

 

वही, 7 जिलों में 15 फरवरी तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बैन कर दी गई है. आपको बता दे, इस बार किसान 6 महीने के राशन के साथ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली कूच कर रहे हैं. शंभू बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसको देखते हुए सीमा से करीब 1 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया गया है और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU