पटना में 1294 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से हो रही थी तस्करी

बिहार में 2016 से लागू शराबबंदी कानून के बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी पटना से एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने एक ट्रक से 1294.56 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। यह मामला रानी तालाब थाना क्षेत्र के कनपा पुल के पास का ...

पटना में 1294 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से हो रही थी तस्करी

बिहार में 2016 से लागू शराबबंदी कानून के बावजूद शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी पटना से एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने एक ट्रक से 1294.56 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। यह मामला रानी तालाब थाना क्षेत्र के कनपा पुल के पास का है।

चोकर के बोरों में शराब की पेटियां 
मद्य निषेध विभाग से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने एसडीपीओ पालीगंज और रानी तालाब थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया, जिसकी तलाशी में 140 कार्टन में छिपाई गई शराब बरामद हुई। तस्कर चोकर के बोरों में शराब की पेटियां छिपाकर उत्तर प्रदेश से बिहार में ला रहे थे।

 पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है
गिरफ्तार तस्करों की पहचान बिहारशरीफ निवासी दिनकर रविदास और सीतामढ़ी निवासी सुनील कुमार सहनी के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब किस सप्लायर से लाई जा रही थी और किन-किन तस्करों को सप्लाई की जानी थी। मामले में रानी तालाब थाना में कांड संख्या 267/25 दर्ज की गई है।