गोपाल खेमका हत्याकांड पर सख्त नीतीश सरकार, डिप्टी सीएम बोले -अपराधियों पर चलेगा बुलडोजर, घर में घुसकर मारा जाएगा

पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या के बाद बिहार की राजनीति में उबाल है। राज्य सरकार ने इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस पर सख्त रुख अपना लिया है। शनिवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी खुद खेमका के परिजनों से मिलने पहुंचे और न्याय का भरोसा दिलाया।उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने साफ तौर पर कहा कि "अपराधियों को अब केवल गिरफ्तार...

गोपाल खेमका हत्याकांड पर सख्त नीतीश सरकार, डिप्टी सीएम बोले -अपराधियों पर चलेगा बुलडोजर, घर में घुसकर मारा जाएगा

पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या के बाद बिहार की राजनीति में उबाल है। राज्य सरकार ने इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस पर सख्त रुख अपना लिया है। शनिवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी खुद खेमका के परिजनों से मिलने पहुंचे और न्याय का भरोसा दिलाया।उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने साफ तौर पर कहा कि "अपराधियों को अब केवल गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, हिसाब होगा। जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर होगा और बुलडोजर भी चलेगा।" उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी अभी भी 'जंगलराज की संस्कृति' से प्रभावित हैं, और यदि उनकी लापरवाही उजागर हुई तो उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विजय कुमार सिन्हा का बड़ा बयान:
सिन्हा ने इशारों-इशारों में विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ ताकतें राज्य में 'गुंडाराज' का माहौल बनाना चाह रही हैं, लेकिन सरकार इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।वहीं, दूसरे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी दो टूक कहा कि "अपराधी चाहे जो भी हो, उसे घर में घुसकर मारा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस मामले को मॉनिटर कर रहे हैं और डीजीपी समेत तमाम वरीय अधिकारियों को सीएम हाउस बुलाकर हाईलेवल बैठक की गई है।"

मौके पर नेताओं की मौजूदगी:
इस घटना के बाद अब बिहार सरकार उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बुलडोजर एक्शन की ओर बढ़ती दिख रही है। डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि अब अपराधियों के खिलाफ केवल कागजी कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि जमीन पर परिणाम दिखेगा।घटना के बाद न सिर्फ प्रशासन अलर्ट मोड में है, बल्कि राज्य के बड़े नेता भी खेमका परिवार को समर्थन देने पहुंचे। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने ट्वीट कर इसे 'कानून-व्यवस्था को चुनौती' बताया वहीं  पुलिस की तफ्तीश भी तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, हत्या की साजिश जेल के भीतर से रची गई थी। बेऊर जेल में रेड चल रही है और कई थानों की टीमों को ऑपरेशन में लगाया गया है।