पटना में हाइवा की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, गंगा जल लेकर लौट रहा था युवक

राजधानी पटना में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गोलखपुर के बालू घाट के पास का है, जहां तेज रफ्तार नगर निगम की हाइवा गाड़ी ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुधांशु कुमार के रूप में हुई है, जो कदमकुआं के रहने वाले थे।मिली जानकारी के अनुसार, सुधांशु गंगा जल लेने के लिए स्कूटी से निकले थे और...

पटना में हाइवा की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, गंगा जल लेकर लौट रहा था युवक

राजधानी पटना में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गोलखपुर के बालू घाट के पास का है, जहां तेज रफ्तार नगर निगम की हाइवा गाड़ी ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुधांशु कुमार के रूप में हुई है, जो कदमकुआं के रहने वाले थे।मिली जानकारी के अनुसार, सुधांशु गंगा जल लेने के लिए स्कूटी से निकले थे और लौटते समय रास्ते में अपनी स्कूटी साइड में खड़ी कर किसी से बात कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम हटवाया।थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे में शामिल हाइवा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।प्रत्यक्षदर्शी अमर ने बताया कि स्कूटी सवार युवक साइड में गाड़ी रोक कर बात कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही हाइवा गाड़ी ने स्कूटी सवार को रौंद दिया।

पटना में सड़कों पर मौत का कहर, कब रुकेगी लापरवाही?
बता दें कि पटना में इस तरह के सड़क हादसे अब आम होते जा रहे हैं, जिससे जनता में लगातार गुस्सा बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही और ट्रैफिक नियंत्रण की विफलता के कारण हर दिन बेकसूर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।