गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा: बेऊर जेल से रची गई थी साजिश, 14 थानों की पुलिस छापेमारी करने पहुंची

पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि कारोबारी की हत्या की साजिश बेऊर जेल के अंदर से रची गई थी। इस इनपुट के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और बेऊर जेल में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक, बेऊर जेल में साजिशकर्ताओं से जुड़े सबूत जुटाने के लिए बड़े पैमाने पर रेड शुरू ....

गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा: बेऊर जेल से रची गई थी साजिश, 14 थानों की पुलिस छापेमारी करने पहुंची

पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। सूत्रों की माने तो जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि कारोबारी की हत्या की साजिश बेऊर जेल के अंदर से रची गई थी। इस इनपुट के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है और बेऊर जेल में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक, बेऊर जेल में साजिशकर्ताओं से जुड़े सबूत जुटाने के लिए बड़े पैमाने पर रेड शुरू की गई है। इस रेड में पटना जिले के 14 थानों की पुलिस, सभी थानेदार, SDPO, SP, SSP और IG स्तर के अधिकारी शामिल हैं। पूरा ऑपरेशन IG जितेंद्र राणा और SSP कार्तिकेय शर्मा की मॉनिटरिंग में चलाया जा रहा है।इससे पहले पटना के सचिवालय थाने में SSP कार्तिकेय शर्मा ने ब्रीफिंग की। इसमें 14 थानों के पुलिसकर्मियों को सचिवालय थाने में बुलाया गया। सभी सिटी SP, DSP, थानेदार इस ब्रीफिंग में शामिल हुए।

CM ने लॉ-एंड-ऑर्डर पर समीक्षा बैठक की
वहीं शनिवार सुबह CM ने लॉ-एंड-ऑर्डर पर समीक्षा बैठक की। DGP से हत्याकांड पर पूरी जानकारी ली और सख्त एक्शन के निर्देश दिए। CM नीतीश कुमार ने शनिवार सुबह लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 'ऐसे मामलों में जो भी अफसर लापरवाही कर रहे हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।'

 डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने कहा..
वहीं डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कहा- मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है, पुलिस उसके घर में घुसकर मारेगी।'जिस पदाधिकारी के कारण इस तरह की घटना घटी है, उसको भी स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी गई है। अगले 24 घंटे में उसके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी। न्याय देना सरकार का काम है। बिहार में कोई ऑर्गेनाइज्ड क्राइम नहीं है।'वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा पूरे मामले को सरकार संज्ञान में लेगी। जो भी लोग जुड़े हैं, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। बीजेपी का कार्यकर्ता हो या बिहार का कोई बेटा हो। हत्या हमेशा हमें मर्माहत करती है। हम पार्टी और जाति देखकर कार्रवाई नहीं करते हैं। जितनी बड़ी कार्रवाई होगी होगी। एनकाउंटर और बुलडोजर की जरूरत पड़ी तो वो भी करेंगे।'