मुजफ्फरपुर में शराब से लदी लक्जरी गाड़ी पलटी, दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस 

मुजफ्फरपुर में शराब से लदी लक्जरी गाड़ी पलटी, दो की मौत, जांच में जुटी पुलिस 

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. उसके बावजूद भी शराब के कारोबारी हर दिन नए-नए तरीके से बिहार में शराब लाने की कोशिश करते हैं और कई बार वह दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर से आया है. जहां एक लग्जरी गाड़ी में शराब का खेप जा रहा था. जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें बैठे दो लोगों की मौत हो गई है.

 

यह घटना मुजफ्फरपुर के पनसलवा चौक के समीप की है. जहां देर रात अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक विदेशी शराब से लदी लग्जरी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस दुर्घटना में गाडी में बैठे दो तस्करों की मौत हो गई. इस घटना की सूचना जैसे ही मोतीपुर थाना को मिली आनन-फानन में मोतीपुर थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच. दोनों डेड बॉडी को गाड़ी से बाहर निकाला और वाहन को जप्त कर थाना ले गई.

 

वही, पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच भेज दिया है, और पुलिस ये जांच कर रही है कि, यह गाड़ी कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी. फिलहाल, पुलिस गाड़ी में मिले दोनों मृतकों की पहचान में भी कर रही है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU