दरभंगा में तेज रफ्तार हाइवा का कहर: 7 लोगों को रौंदा, गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर की कर दी पिटाई,चेहरा खून से कर दिया लाल
बिहार के दरभंगा में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने लगातार 7 लोगों को रौंद दिया। यह हादसा करीब 4 किलोमीटर के दायरे में हुआ और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक और क्लीनर की जमकर पिटाई कर दी।जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने दरभंगा टावर, किला घाट, नाका-6 होते हुए रहमगंज तक के इलाके ....

बिहार के दरभंगा में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने लगातार 7 लोगों को रौंद दिया। यह हादसा करीब 4 किलोमीटर के दायरे में हुआ और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक और क्लीनर की जमकर पिटाई कर दी।जानकारी के मुताबिक, ट्रक ने दरभंगा टावर, किला घाट, नाका-6 होते हुए रहमगंज तक के इलाके में लोगों को टक्कर मारी। घटना के वायरल वीडियो में करीब 50 लोग बाइक और पैदल ट्रक का पीछा करते दिखाई दिए।रफ्तार पर काबू नहीं होने के कारण ट्रक सामने से आ रहे एक वाहन से टकराते-टकराते रुका, तब जाकर लोगों ने ड्राइवर सौरभ कुमार और क्लीनर सूरज कुमार को खींचकर बाहर निकाला और सड़क पर पीटना शुरू कर दिया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, ड्राइवर अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। लहेरियासराय, बेंता, कोतवाली, विश्वविद्यालय, यातायात और सदर थाना की टीमों ने ड्राइवर को उग्र भीड़ से छुड़ाया।पुलिस ने बताया कि ड्राइवर और क्लीनर को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है। ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि ड्राइवर नशे में था या मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
स्थानीय ने बताया...
स्थानीय रहमान ने बताया, 'रात में खाना खा रहे थे, तभी वॉट्सऐप पर मैसेज आया कि एक ट्रक तेज रफ्तार में लोगों को टक्कर मारते हुए जा रहा है। यह ट्रक दरभंगा टावर, किला घाट होते हुए रहमगंज से नाका 6 होते हुए गया। कई लोगों को धक्का मारा। ड्राइवर नशे में था, तभी ऐसी घटना हुई। वहीं स्थानीय अंकुर गुप्ता ने बताया, 'दरभंगा टावर की ओर से चंडीगढ़ नंबर का ट्रक कई लोगों को रौंदता हुआ रहमगंज चौक पहुंचा। मोहर्रम का समय था। करीब 50 युवक बाइक से पीछा कर रहे थे। अगर भीड़ से ड्राइवर को नहीं बचाया जाता, तो उसकी मौत हो जाती
फिलहाल स्थिति सामान्य, जांच जारी
वहीं SDPO राजीव कुमार ने बताया कि 'स्थिति अब नियंत्रण में है। ड्राइवर की पिटाई हुई है। उसे अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच होगी।'लहेरियासराय थाना को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी ने बेकाबू होकर लोगों को टक्कर मारी है। रहमगंज में लोगों ने उसे पकड़ लिया। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को क्षतिग्रस्त किया गया।'ड्राइवर और क्लीनर का इलाज चल रहा है। 2 लोगों को DMCH में भर्ती कराया गया है। ट्रक को थाने लाया गया है। ड्राइवर नशे में होगा या मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही होगी। कभी-कभी ड्राइवर, क्लीनर को गाड़ी चलाने के लिए भी दे देते हैं। जांच के बाद स्थिति साफ होगी। फिलहाल स्थिति सामान्य है।'