पटना में छात्रों का डोमिसाइल आंदोलन तेज, CM आवास का घेराव करने निकले स्टूडेंट्स, अलग-अलग जिलों से पहुंचे छात्र
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति और भर्ती में पारदर्शिता लागू करने की मांग को लेकर हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए। छात्रों का यह जुलूस गांधी चौक से शुरू होकर डाक बंगला होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ा। इस दौरान हल्की बारिश भी हुई, लेकिन प्रदर्शनकारी डटे .....

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति और भर्ती में पारदर्शिता लागू करने की मांग को लेकर हजारों छात्र सड़कों पर उतर आए। छात्रों का यह जुलूस गांधी चौक से शुरू होकर डाक बंगला होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ा। इस दौरान हल्की बारिश भी हुई, लेकिन प्रदर्शनकारी डटे रहे।प्रदर्शन में भाग लेने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों से छात्र पटना पहुंचे हैं। जुलूस मुसल्लहपुर हाट, भिखना पहाड़ी, नया टोला, मछुआ टोली, हथुआ मार्केट, जेपी गोलंबर और डाक बंगला होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच कर रहा है।
पहले भी कर चुके हैं प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने साफ कहा कि बिहार में BPSC TRE (शिक्षक भर्ती) में प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाए, क्योंकि प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में होने से बच्चों का विकास बेहतर होता है।उन्होंने माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती, दारोगा, सिपाही, लाइब्रेरियन, BPSC और अन्य सभी सरकारी नौकरियों में भी 90 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने की मांग की। उनका तर्क है कि इससे बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा और राज्य की सामाजिक-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।बता दें कि इससे पहले 5 जून को भी छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया गया था।