BSEB ने जारी किया 2026 बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल, मैट्रिक और इंटर की तिथियाँ घोषित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज 29 नवंबर को वर्ष 2026 की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा का आधिकारिक कैलेंडर जारी कर दिया। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षा तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार परीक्षा प्रणाली को और अधिक सुरक्षित व आधुनिक बनाने के लिए कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलेगी...
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज 29 नवंबर को वर्ष 2026 की मैट्रिक और इंटर बोर्ड परीक्षा का आधिकारिक कैलेंडर जारी कर दिया। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में परीक्षा तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि इस बार परीक्षा प्रणाली को और अधिक सुरक्षित व आधुनिक बनाने के लिए कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलेगी। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 से लेकर 25 फरवरी तक होगी।मैट्रिक और इंटर मिलाकर लगभग 25 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।
परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को विस्तारित कर दिया गया
इसके साथ ही, राज्य के लाखों छात्रों को बड़ी राहत देते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को विस्तारित कर दिया गया है। बोर्ड का यह निर्णय उन छात्रों के लिए अंतिम अवसर है जो अब तक किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए थे।परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में विस्तार के संबंध में अध्यक्ष ने बताया कि छात्र हित को सर्वोपरि रखते हुए अब 3 दिसंबर 2025 तक विलंब शुल्क या निर्धारित प्रक्रिया के साथ फॉर्म भरे जा सकेंगे। आंकड़ों के मुताबिक, मैट्रिक परीक्षा के लिए अब तक रिकॉर्ड 15,02,021 (पंद्रह लाख दो हजार इक्कीस) विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 13,07,241 (तेरह लाख सात हजार दो सौ इकतालीस) छात्रों ने फॉर्म भरा है।
इसका फायदा छात्रों को मिलेगा
इस बार परीक्षा में कई प्रकार के नए तकनीक का इस्तेमाल बिहार बोर्ड की ओर से किया जा रहा है। AI चैट बोट का प्रयोग इस बार बिहार बोर्ड की ओर से किया गया है। इसका फायदा छात्रों को मिलेगा।मोबाइल ऐप के माध्यम से इस बार छात्रों को सभी जानकारी मिलेगी। AI से डुप्लीकेशन का पता लगाया जाएगा। वहीं पिछले पांच सालों के शेड्यूल पर नजर डालें तो हर साल इंटर परीक्षा फरवरी के पहले हफ्ते में और मैट्रिक परीक्षा मिड फरवरी से शुरू होती रही है। परिणाम आम तौर पर मार्च में जारी किए जाते हैं।कुल मिलाकर 2026 की बोर्ड परीक्षाएँ तकनीक और पारदर्शिता के नए स्तर पर आयोजित की जाएँगी। शेड्यूल समय पर जारी होने से छात्रों को तैयारी रणनीति बनाने में बड़ी मदद मिलेगी।













