बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2025: 1799 पदों के लिए 26 सितंबर से करें ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि 26 अक्टूबर

बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच सरकार युवाओं को खुश करने के लिए लगातार नई पहल कर रही है। इसी कड़ी में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने दरोगा पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है।इसके के लिए 26 सितंबर से 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी किरण कुमार ने इस भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि कुल 1799 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और मेडिकल जांच के आधार.....

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती 2025: 1799 पदों के लिए 26 सितंबर से करें ऑनलाइन आवेदन, अंतिम तिथि 26 अक्टूबर

बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच सरकार युवाओं को खुश करने के लिए लगातार नई पहल कर रही है। इसी कड़ी में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने दरोगा पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है।इसके के लिए 26 सितंबर से 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी किरण कुमार ने इस भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि कुल 1799 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा।

प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन
बता दें कि आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जिसे उम्मीदवार बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरा कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा। आवेदन शुल्क की राशि और अन्य विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।सभी सही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा दो भागों में होगी। प्रारम्भिक और मुख्य। प्रारम्भिक परीक्षा 200 अंकों की होगी, इसमें 100 प्रश्न होंगे और समय 2 घंटे का होगा। इसमें सामान्य ज्ञान और समसामयिक मुद्दों के प्रश्न होंगे। जो उम्मीदवार 30% से कम अंक लाएंगे, वे मुख्य परीक्षा के लिए पास नहीं होंगे। सफल उम्मीदवारों में से रिक्तियों के 20 गुणा उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए चुने जाएंगे। 

 भारतीय नागरिक होना अनिवार्य
इसमें आवेदन करने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। इसमें पुरुष, महिलाएं और थर्ड जेंडर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होने जरूरी है।वहीं  सामान्य वर्ग के लिए पुरुषों की उम्र 20 से 37 और महिलाओं के लिए 20 से 40 साल।वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।