बिहार में नहीं रुकेगा शिक्षकों का तबादला,एसीएस एस सिद्धार्थ बोले- किसी के साथ पक्षपात नहीं किया जा रहा..टीचर पैनिक न हों

बिहार में शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया थमने वाली नहीं है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को स्पष्ट किया कि टीचर ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी रहेगी और किसी भी शिक्षक को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों का तबादला किया जा चुका है और आने वाले दिनों में यह प्रक्रिया आगे भी चलेगी।इसलिए टीचर..

बिहार में नहीं रुकेगा शिक्षकों का तबादला,एसीएस एस सिद्धार्थ बोले- किसी के साथ पक्षपात नहीं किया जा रहा..टीचर पैनिक न हों

बिहार में शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया थमने वाली नहीं है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को स्पष्ट किया कि टीचर ट्रांसफर की प्रक्रिया जारी रहेगी और किसी भी शिक्षक को डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक 80 हजार से ज्यादा शिक्षकों का तबादला किया जा चुका है और आने वाले दिनों में यह प्रक्रिया आगे भी चलेगी।इसलिए टीचर पैनिक न हों।

'शिक्षा की बात हर शनिवार'
एसीएस सिद्धार्थ ने 'शिक्षा की बात हर शनिवार' कार्यक्रम में कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह सिस्टम के तहत पारदर्शी तरीके से हो रही है। किसी के साथ पक्षपात नहीं किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 6 तक के स्कूलों में लगभग सभी शिक्षकों का ट्रांसफर और स्कूल आवंटन पूरा हो चुका है।उन्होंने कहा कि सिर्फ 34 शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें गलती से स्कूल आवंटन नहीं हो पाया था। यह जिला शिक्षा अधिकारियों की इनबॉक्स प्रक्रिया में तकनीकी चूक के कारण हुआ।अब इन शिक्षकों की पहचान हो गई है, उन्हें भी जल्द स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। 

ट्रांसफर के बाद ज्वॉइनिंग की समयसीमा समाप्त
उन्होंने कहा कि जिन शिक्षकों का तबादला हुआ है, उनमें अधिकतर ने नए स्कूल में जॉइन कर लिया है।हालांकि कुछ शिक्षक अब भी जॉइन नहीं कर पाए हैं। 30 जून तक की समयसीमा थी, अब विभाग इसकी समीक्षा करेगा।उन्होंने कहा कि यदि कोई शिक्षक जॉइन नहीं करना चाहता, तो जबरदस्ती नहीं की जाएगी।
एसीएस ने कहा कि जिन जिलों में शिक्षकों की संख्या अधिक है, वहां से कम शिक्षक वाले जिलों में ट्रांसफर किया जाएगा।उन्होंने स्पष्ट किया कि पुरुष शिक्षकों का भी तबादला होगा। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रांसफर की यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी।