BJP की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, मंच पर कुर्सी न मिलने से नाराज हुए अश्विनी चौबे, ...प्रोग्राम छोड़कर निकल गए

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर पटना के ज्ञान भवन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। हालांकि, मीटिंग की शुरुआत ही एक असहज स्थिति से हुई, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे को मंच पर बैठने की कुर्सी नहीं मिली, जिससे वे नाराज...

BJP की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, मंच पर कुर्सी न मिलने से नाराज हुए अश्विनी चौबे, ...प्रोग्राम छोड़कर निकल गए

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर पटना के ज्ञान भवन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए। हालांकि, मीटिंग की शुरुआत ही एक असहज स्थिति से हुई, जब पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे को मंच पर बैठने की कुर्सी नहीं मिली, जिससे वे नाराज हो गए।

मंच पर कुर्सी की तलाश
बता दें कि पूर्व सांसद अश्विनी चौबे जब मंच पर पहुंचे तो वहां पहले से ही सभी कुर्सियां भर चुकी थीं। वे इधर-उधर बैठने के लिए जगह तलाशते रहे लेकिन उन्हें कोई कुर्सी नहीं मिली। इससे आहत होकर वे मंच से उतर गए और नीचे आकर बैठ गए। थोड़ी देर बाद वे कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए। वहीं जब पत्रकारों ने उनसे नाराजगी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुझे किसी दूसरे कार्यक्रम में जाना है। जानकारी के लिए बता दें कि बैठक में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और सभी जिलों से आए पार्टी नेता मौजूद हैं।

बैठक का एजेंडा: चुनावी रणनीति और बूथ सशक्तिकरण
बता दें कि आज की बैठक का मुख्य एजेंडा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 सालों के कार्यकाल और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा।साथ ही इन उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की रणनीति पर भी चर्चा होगी। NDA गठबंधन की भूमिका को लेकर भी कार्ययोजना बनाई जाएगी।सूत्रों के अनुसार, बैठक में 15 जुलाई से 15 सितंबर तक चलने वाले बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम को लेकर भी प्रस्ताव लाया जा सकता है।इस दौरान बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण, संपर्क अभियान और संगठनात्मक मजबूती का कार्यक्रम चलाया जाएगा।बैठक में सबसे पहले संगठनात्मक गतिविधियों की पंचायत स्तर तक समीक्षा की जाएगी।