ललन सिंह ने एनडीए की बैठक पर दिया बड़ा बयान, पिछले 5 साल में एनडीए ने नहीं की एक भी बैठक, अब क्यों ?
पटना डेस्क : विपक्षी एकता की दूसरी बैठक 18 जुलाई को बेंगलुरु में संपन्न हो गई. उसके बाद पक्ष और विपक्ष का आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो चुका है. इसी तर्ज पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एनडीए पर जोरदार तंज किया है. उन्होंने कहा कि, पिछले 5 वर्षों से एनडीए ने आज तक कोई भी मीटिंग नहीं की थी. आज हमारे विपक्षी एकता के बैठक के बाद एनडीए बौखलाहट में बैठक कर रही हैं.
ललन सिंह कहा कि, हम भी जब एनडीए के पार्ट थे. तबतक एनडीए में कोई भी बैठक नहीं की गई थी. भाजपा पूरी तरह हताश हो चुकी है. यह लोग तो 15 से 16 पार्टी को पूर्वोत्तर राज्य से बुलाया है तो ऐसा बुलावा भेजते रहेंगे या आपके हताश का और घबराहट का परिचारक है.
पीएम मोदी के तरफ से विपक्ष की बैठक को भ्रष्टाचारी की बैठक बोले जाने को लेकर ललन सिंह ने कहा कि- हमलोगों की बैठक को भ्रष्टाचारी की मीटिंग बोलने से पहले यह याद कर लें कि महाराष्ट्र में किसको अपने साथ लाएं हैं. इन्होंने ने ही अमेरिका से आने के बाद उनको लेकर क्या बोला था और आज क्या बोलते हैं. इन बातों को याद कर लेना चाहिए. ललन सिंह कहा कि, एनडीए को 2024 का चुनाव लोग बुरी तरह से हार रहे हैं.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक