बिहार में अपराध बेलगाम, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, मचा हड़कंप
बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच राज्य की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे को अज्ञात बदमाशों ने फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। फोन करने वाले अपराधियों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर रकम एक सप्ताह के अंदर नहीं दी गई तो...

बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच राज्य की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे को अज्ञात बदमाशों ने फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। फोन करने वाले अपराधियों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर रकम एक सप्ताह के अंदर नहीं दी गई तो उन्हें गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
मंत्री के बेटे मुरारी गुप्ता ने बताया...
यह धमकी भरा फोन मंगलवार की रात करीब 9 बजकर 53 मिनट पर आया। कॉल एक अनजान नंबर – 8797554886 से की गई थी। मंत्री के बेटे मुरारी गुप्ता ने बताया कि फोन उठाने पर आरोपी ने पहले रंगदारी मांगी और जब नाम पूछा गया तो गाली-गलौज करने लगा और अचानक फोन काट दिया।
कॉल करने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है। मुरारी गुप्ता ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने लिखित आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है और कॉल करने वाले की तलाश में जुट गई है।परिवार ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में सक्रियता से जांच कर रही है और अपराधियों का सुराग तलाशने में लगी हुई है।