भागलपुर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा, जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी

पटना डेस्क : बिहार में पुलिस की नहीं अपराधियों की चलती है. जिस तरह से पूरा बिहार अपराधियों के जद में आ चुका है. उससे चारों तरफ लोगों में दहशत का माहौल है. शायद ही बिहार का कोई ऐसा जिला बचा हो. जहां अपराधियों का आतंक ना हो. आए दिन अपराधी यहां किसी न किसी की हत्या कर देते हैं. पूरे बिहार में कानून व्यवस्था फिसड्डी साबित होती जा रही है. अभी हाल ही के दिनों में मुजफ्फरपुर में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि, फिर से अपराधियों ने खौफ की एक और दास्तां लिख दिया. भागलपुर में जमीन कारोबारी सहित दो लोगों को सरेआम गोलियों से भून दिया गया.
ये मामला भागलपुर के नवगछिया स्थित गोपालपुर थाने के हरनाथचक गांव में आधा दर्जन बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी पप्पू यादव सहित दो लोगों को गोली मार दी पप्पू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस गोलीबारी के दौरान गांव के हेम नारायण सिंह के पैर में गोली लगी है. वहीं, गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन सभी एनएच की ओर भागने में सफल रहे.
वारदात की जानकारी मिलते ही नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. इस घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश की बात कही जा रही है. पुलिस ने जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर लिए जाने की बात कही है.
रिपोर्ट : कुमार कौशिक