ड्यूटी के दौरान परिवहन विभाग की महिला दारोगा के अस्मत के साथ छेड़छाड़, दबंगों ने पीटा, वर्दी को भी फाड़ा

ड्यूटी के दौरान परिवहन विभाग की महिला दारोगा के अस्मत के साथ छेड़छाड़, दबंगों ने पीटा, वर्दी को भी फाड़ा

HAJIPUR : बिहार में एंट्री माफिया का तूती बोलता है. एंट्री माफिया किसी को कुछ भी नहीं समझते हैं. उनके सामने कोई भी आ जाए वह जानते हैं कि, उनका कुछ नहीं नहीं कर सकता है. इसी वजह से उनका मनोबल 7वें आसमान पर होता है. चाहे आम इंसान हो, खास हो या अधिकारी. वह किसी को कुछ नहीं समझते हैं. एंट्री माफिया इतना दबंग हो गए हैं कि, ड्यूटी पर तैनात परिवहन विभाग की महिला दारोगा (ESI) को भी वह लोग नहीं छोड़ते हैं. उनके साथ भी मारपीट करते है और उनके वर्दी को भी फाड़ते है. 

बिहार के हाजीपुर से एक खबर निकल के सामने आ रही है. जहां परिवहन विभाग की महिला दारोगा (ESI) को ड्यूटी के दौरान कुछ दबंग लोगों ने मारपीट की है और उनकी वर्दी को फाड़ दिया है. इस मामले में परिवहन विभाग की महिला दारोगा (ESI) हेमा सिंह ने थाने में FIR दर्ज कराई है. उन्होंने FIR में कहा है कि, मैं हेमा सिंह, प्रवर्तन अवर निरीक्षक (ESI) वैशाली 9 जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत हूं. मैं दिनांक 11.02.2025 को करीब रात्रि 11 से 12 के बीच में महुआ मोड़ से सैदपुर रजौली चौक के 1-2 KM आसपास नियमित चैकिंग का कार्य कर रही थी. तभी अचानक चीकू राय और अखिलेश राय द्वारा 1 थार और 1 आल्टो, 1 चार चक्का और तीन बाइक के द्वारा हथियार पिस्टल से कुछ लोगों के द्वारा जो अल्कोहल पिए हुए थे. आकर मेरी गाड़ी को चारों तरफ से तोड़ दिए और उनमे से कुछ लोगों के द्वारा मुझसे बदतमीजी किये और मारपीट करके मेरे ड्राइवर को मारे और मेरा कोलर पकड़ कर वर्दी का बटन तोड़कर भाग गए और मेरी गाड़ी को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिए. मेरे साथ मेरे सहकर्मी जो मेरे गाड़ी के ठीक पीछे थे. उनके साथ भी यही घटना हुई सहकर्मी का नाम हर्ष नमन है.

परिवहन विभाग की महिला दरोगा (ESI) ने लिखित FIR चीकू राय और अखिलेश राय पर की है. मारपीट के बाद उन दोनों गाड़ियों का भी विजुअल देसवा न्यूज़ के पास आया. विसुअल में एक बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर BR 01 HZ 6307 और दूसरी गाड़ी स्कॉर्पियो है जिसका नंबर BR 01 HZ 0212 है. उन दोनों गाड़ियों को देखकर यह समझ जा सकता है कि रात चेकिंग के दौरान दबंग के द्वारा उस गाड़ी के साथ क्या-क्या किया गया होगा? दोनों गाड़ियों को बुरी तरीके से तोड़ दिया गया है और उसमें मौजूद लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. 

यह वारदात जिस जगह पर हुई है. वहां के युवा और जुझारू नेता चिराग पासवान है. उनके संसदीय क्षेत्र में एक महिला दारोगा (ESI) अपने ड्यूटी पर जब सुरक्षित नहीं है तो जिला में आम महिला की कौन बात करें? जिस तरीके से आरोपी चीकू राय और अखिलेश राय ने महिला दारोगा (ESI) की वर्दी को फाड़ा है. यह एक संगीन अपराध है. इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. अगर सच में ड्यूटी में तैनात महिला दारोगा (ESI) के साथ अगर इस तरीके का कुकृत किया गया है तो ऐसे आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए ताकि यह सजा बाकियों के लिए एक सबक साबित हो. 

इन दिनों बिहार में जिस तरीके से एंट्री माफिया अपने आप को बेखौफ समझते जा रहे हैं या एक चिंता का सबब है. चाहे परिवहन विभाग हो, खनन विभाग हो या जिला पुलिस ऐसे दबंग के ऊपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. अब देखने वाली बात होगी कि इस लिखित आवेदन के बाद जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करती है.


REPORT - DESWA NEWS