लालू यादव ने कहा - 'दिल्ली चुनाव का बिहार पर कोई असर नहीं, BJP ऐसे ही सरकार बना लेगी क्या'?

लालू यादव ने कहा - 'दिल्ली चुनाव का बिहार पर कोई असर नहीं, BJP ऐसे ही सरकार बना लेगी क्या'?

PATNA : बिहार में विधानसभा का चुनाव 2025 में होना है. इसको लेकर बिहार के राजनीती में थोड़ी सरगर्मी पैदा हो रही है. जब से दिल्ली चुनाव में भाजपा की वापसी हुई है. तब से सब का फोकस अब बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर है. हर दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर तंज कसा है.

 

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’ बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘ऐसे ही भाजपा सरकार बना लेगी? हमलोग के यहां रहते हुए? जनता अब बीजेपी वालों को अच्छे से जान चुकी है.’ बिहार का चुनाव इतना आसान नहीं है.

इससे पहले भी लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों यह कहते रहें कि बिहार विधानसभा चुनाव इतना आसन नहीं होने वाला है, बिहार को समझाना इतना आसान नहीं है. इसके बाद अब एक बार फिर लालू यादव ने यह एलान कर दिया है कि हमलोगों के रहते हुए, बिहार में कोई सरकार नहीं बना सकता है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU